मुरादाबाद में 5 साल की बच्ची को एक तेज रफ्तार थार गाड़ी ने रौंद दिया। बच्ची का सिर, थार के पहिए के नीचे आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। बच्ची की चीख सुनकर परिवार के लोग दौड़े पहुंचे। दौड़ाकर लोगों ने गाड़ी को रोक लिया। ईंट-पत्थर मारकर गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। कार में तीन युवक बैठे थे। तीनों को बाहर निकाला और उनकी जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई। भीड़ के बीच से तीनों को बाहर निकाला। उन्हें हिरासत में लेकर थाने ले गई। रविवार शाम की यह घटना कांठ के घोसीपुरा इलाके की है। परिजन ने बताया- बच्ची घर के बाहर गली में खड़ी थी जब उसके साथ हादसा हुआ। अब विस्तार से पढ़िए पूरा मामला सिर से चढ़कर गाड़ी का पहिया नीचे उतर गया विवेक कुमार सैनी (32) ने बताया- वह घोसीपुरा का रहने वाला है। प्राइवेट जॉब करता है। उसकी बेटी मिष्टी, केजी में पढ़ती थी। रविवार शाम करीब 5 बजे बेटी मिष्टी घर के बगल में गली में खड़ी थी। गली का रास्ता काफी सकरा है। अचानक एक तेज रफ्तार थार उस रास्ते से आई। मेरी बेटी रौंदते हुए आगे बढ़ गई। कार का पहिया उसके सिर से होते हुए नीचे उतर गया। बेटी के रोने की आवाज सुनकर पत्नी और घर के बाकी लोग पहुंचे। बच्ची को लेकर फौरन प्राइवेट अस्पताल पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने मौत हो चुकी है। भीड़ ने कार सवार युवकों को घेरकर पकड़ा बच्ची की मौत की जानकारी होते ही कार ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा दी। तेजी से भागने लगा। लोग पकड़ो-पकड़ो, चिल्लाने लगे। कुछ लोग कार के आगे खड़े हो गए। उन्होंने कार पर पथराव करना शुरू कर दिया। इससे गाड़ी चला रहा शख्स संतुलन खो बैठा। उसने एक दीवार पर टक्कर मार दी। भीड़ ने दौड़कर पकड़ लिया। गाड़ी का दरवाजा खोलकर उन्हें बाहर निकाला। जमकर पिटाई की। सड़क पर आधे घंटे चला हंगामा खुद को पीटते देख कार सवार युवक हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगा। उन्होंने कहा कि उनसे गलती हो गई है। उन्होंने जान बूझकर बच्ची को टक्कर नहीं मारी है। उन्हें माफ कर दिया जाए। लेकिन भीड़ ने उनकी एक न सुनी। इसी दौरान किसी ने फोन करके पुलिस को हंगामे की सूचना दे दी। थोड़ी देर में पुलिस पहुंच गई। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर लोग हुए शांत पुलिस को देख भीड़ और ज्यादा आक्रोशित हो गई। पुलिस उन्हें छोड़ने के लिए कह रही थी लेकिन लोग उन्हें नहीं छोड़ रहे थे। इसको लेकर लोगों की पुलिस ने नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया। उसके बाद भीड़ शांत हुई। तब जाकर पुलिस तीनों आरोपियों को बाहर निकाल पाई। पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाने ले गई। थार पर नगर अध्यक्ष, भीम आर्मी लिखा है बच्ची के पिता विवेक कुमार सैनी के अनुसार- जिस कार से मिष्टी की मौत हुई है। उस पर नगर अध्यक्ष, आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी लिखा हुआ था। घटना के समय कार में तीन युवक बैठे थे। कांठ का रहने वाला अब्दुल्ला गाड़ी चला रहा था। जबकि बाबू और आदम दोनों पीछे बैठे थे। तीनों के खिलाफ तहरीर दी है। अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती तो प्रदर्शन करेंगे। एसपी बोले- मामले की कर रहे जांच एसपी ग्रामीण कुंवर आकाश ने बताया- कल शाम को एक सूचना प्राप्त हुई। जिसमें बताया गया कि थार से एक बच्ची की मौत हो गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। छानबीन के बाद बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया। परिजन की तहरीर पर तीन नामजद लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। —————– ये खबर भी पढ़ें… हिंदू प्रेमिका की गर्दन काटी, शादी करना चाहती थी:निकाह से एक दिन पहले गिरफ्तार, सहारनपुर से ले गया…न्यूड करके लाश फेंकी सहारनपुर की रहने वाली उमा नाम की महिला की गर्दन कटी नग्न लाश हरियाणा के यमुनानगर में एक हफ्ते पहले मिली थी। इस मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। उमा की हत्या करने वाला प्रेमी बिलाल निकला। बिलाल दो साल उमा के साथ लिव इन में रहा। युवती पहले से ही शादीशुदा थी और एक बच्चे की मां थी। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/n6EbspQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply