DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुरादाबाद में ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा संपन्न:60 खिलाड़ियों ने सफलता पाई, उत्कर्ष और अक्षिमा टॉपर रहे

मुरादाबाद के रामगंगा विहार स्थित आरएसडी स्पोर्ट्स एकेडमी में जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन मुरादाबाद के तत्वावधान में ताइक्वांडो कलर बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में जिले के लगभग 60 खिलाड़ियों ने भाग लिया। उत्कर्ष गुप्ता और अक्षिमा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में शीर्ष स्थान प्राप्त किया। जिला ताइक्वांडो स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शाहवेज़ अली ने बताया कि एसोसिएशन खिलाड़ियों के स्तर को बेहतर बनाने और खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर तीन माह में कलर बेल्ट परीक्षा आयोजित करती है। इस परीक्षा के दौरान खिलाड़ियों का फिजिकल और टेक्निकल टेस्ट लिया गया, जिसमें किक, पंच, स्टांस, ब्लॉक्स और पुमसे का प्रदर्शन शामिल था। येलो बेल्ट के लिए शशांक वर्मा, आरव चौधरी, शौर्य वर्मा, उत्कर्ष, प्रतीक, रूद्र प्रताप, कविता, आव्या, अरणा, ईरा वर्मा, मनस्वी, आराध्या, मिष्ठी शर्मा, सेजल, आविष्का वर्मा, पुन्य चौधरी, रिद्धिमा चौधरी, अब्दुल रहमान, कपिल, वंश शर्मा, अबूबकर, अनमोल कुमार, अरहान, केशव गुप्ता, अभिनव, अनंत, आदित्य राज, अर्जुन, अलकाब, विहान सिंह, सार्थक गौर, उदय राज, आरव जायसवाल, कार्तिक, उज्जवल कुमार, अक्षिमा सहित कई खिलाड़ियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। ग्रीन बेल्ट में आद्या गुप्ता, ग्रीन वन में पार्थ सिरोही, ब्लू बेल्ट में मिष्ठी चंद्रवंशी, ब्लू वन में विराज कपूर व शाहज़ेब खान, रेड बेल्ट में आद्या वर्मा व आयुष सूर्यांश तथा रेड वन में निलय चौधरी ने सफलता प्राप्त की। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर उत्कर्ष गुप्ता और अक्षिमा को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। परीक्षा में राष्ट्रीय ताइक्वांडो रेफरी अरुण कुमार और रोहित आदित्य परीक्षक के रूप में उपस्थित रहे। सहायक कोच के रूप में रायन सागर, निखिल कुमार और रोहित कुमार ने संयुक्त रूप से परीक्षण लिया। इस अवसर पर आरएसडी एकेडमी के निदेशक डॉ. विनोद कुमार, डॉ. जी. कुमार, डॉ. अजय शर्मा, डॉ. गरिमा शर्मा और डॉ. गौरव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में केशव थापा, सुमित शर्मा, संदीप कुमार, शोभित भारद्वाज, अरविंद सिंह सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।


https://ift.tt/H4D2vpz

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *