मुरादाबाद में यातायात माह के तहत परिवर्तन “दी चेंज” संस्था और यातायात पुलिस ने पीली कोठी चौराहे पर एक अनोखा जागरूकता अभियान चलाया। इस दौरान संस्था के एक स्वयंसेवक ने यमराज का रूप धारण कर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने विशेष रूप से कोहरे में होने वाली दुर्घटनाओं से बचाव के उपाय बताए। अभियान के तहत, यमराज के वेश में स्वयंसेवक ने उन वाहन चालकों को माला पहनाकर और चॉकलेट देकर सम्मानित किया, जो हेलमेट, सीट बेल्ट जैसे यातायात नियमों का पालन कर रहे थे। वहीं, नियमों का उल्लंघन करने वालों को रोककर उन्हें सरल और प्रभावी तरीके से जागरूक किया गया। इस जागरूकता कार्यक्रम में यातायात पुलिस की पूरी टीम मौजूद रही। समाजसेवी सरदार गुरबिंदर सिंह, पर्वतारोही मनोज कुमार और नेपाल सिंह पाल ने भी अभियान में हिस्सा लिया। संस्था की ओर से परियोजना प्रभारी प्रिंस, संचार प्रभारी आदित्य कुमार, मानसी, आयुषी और कई अन्य स्वयंसेवक व पदाधिकारी सक्रिय रूप से जुड़े रहे। अभियान में पोस्टरों, संदेशों और यमराज की अनूठी शैली का उपयोग कर लोगों से ट्रैफिक नियमों का पालन करने, खासकर कोहरे के मौसम में अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील की गई। राहगीरों में इस कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्सुकता देखी गई और कई लोग स्वयं आगे आकर संदेशों को समझने का प्रयास करते दिखे। संस्था और पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यह जागरूकता अभियान पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।
https://ift.tt/GbshiNJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply