मुरादाबाद में मुगलपुरा थाने की पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज मामले में वांछित चल रहे ₹50,000 के इनामी आरोपी इब्राहिम पुत्र अय्यूब को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इब्राहिम को शनिवार 13 दिसंबर को गश्त के दौरान जीआईसी ग्राउंड के पास खंडहर से पकड़ा। इब्राहिम पर 14 नवंबर, 2025 को एक 13 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप था। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। गिरफ्तारी से बचने के लिए इब्राहिम घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसके चलते पुलिस ने उस पर इनाम की राशि पहले ₹25,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दी थी। गिरफ्तारी के समय, इब्राहिम के पास से एक अवैध 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं, जिसके संबंध में उस पर आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज किया गया है। SSP सतपाल अंतिल ने इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 3 टीमों का गठन किया था।
https://ift.tt/pBAxmsh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply