मुरादाबाद में कटघर पुलिस ने आज सुबह गौकशी के खिलाफ चलाए गए एक विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। रफातपुर अंडरपास के पास पुलिस और गौकशी करने वाले अभियुक्तों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद, पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान एक अभियुक्त घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद के पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कटघर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मय फोर्स के साथ गौकशी प्रभावित क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। सुबह करीब 7:20 बजे, पुलिस का सामना अभियुक्तों से हुआ, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने घेराबंदी कर पांच लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों नसीम उर्फ गजरा (घायल) ,फईम,नदीम,मोहम्मद,कसीम के कब्जे से अवैध हथियार, जिंदा और खाली कारतूस, पशु काटने के हथियार कुल्हाड़ी, छुरियां, सुंबा और एक सफेद महिंद्रा बोलेरो पिकअप (UP 21 CN 6332) बरामद की गई है। सभी आरोपी सिरसखेडा और बकरूआ गांवों के निवासी हैं पुलिस ने इन अभियुक्तों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 (1) और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। अभियुक्तों ने स्वीकार किया है कि वे गौवध अधिनियम के तहत दर्ज दो अन्य मामलों में भी शामिल थे। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है l
https://ift.tt/ka5AKZi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply