मुरादाबाद में क्रिसमस का पर्व श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। शहर के पीली कोठी स्थित फिलिप्स मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च में सुबह से ही मसीही समाज के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालु पारंपरिक परिधानों में सजकर प्रभु यीशु मसीह के जन्मोत्सव की खुशियां मनाने पहुंचे और विशेष प्रार्थना सभाओं में शामिल हुए। चर्च परिसर को आकर्षक रोशनी, रंग-बिरंगे फूलों और क्रिसमस ट्री से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण उत्सवमय हो गया। प्रार्थना सभा के दौरान शांति, प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया गया। कैरोल गीतों की मधुर धुनें गूंजती रहीं, जिससे माहौल भक्तिमय बना रहा। पादरी ने अपने संदेश में मानवता, करुणा, सेवा और आपसी सद्भाव के महत्व पर प्रकाश डाला। फिलिप्स मेमोरियल मेथोडिस्ट चर्च के अलावा, शहर के अन्य गिरजाघरों में भी क्रिसमस पर्व उत्साहपूर्वक मनाया गया। सिविल लाइंस स्थित सेंट मैरी चर्च, रामगंगा विहार स्थित चर्च और बुध बाजार क्षेत्र के चर्चों में भी विशेष प्रार्थना सभाएं आयोजित की गईं। सभी चर्चों को सजाया गया था और प्रभु यीशु के जन्म से जुड़ी कथाओं का वाचन किया गया। सुबह की प्रार्थना के बाद बच्चों ने सांता क्लॉस की वेशभूषा में मनमोहक प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया। कार्यक्रम के समापन पर श्रद्धालुओं ने एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं और आपसी सौहार्द का संदेश दिया। पूरे मुरादाबाद शहर में क्रिसमस को लेकर खुशी और उल्लास का माहौल बना रहा।
https://ift.tt/59CIHlD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply