मुरादाबाद के पीएससी रिलायंस डिजिटल के ऊपर स्थित फिजिक्स वाला (Physics Wallah) कोचिंग सेंटर में आज जमकर हंगामा हो गया। कुछ दिन पहले कोचिंग के एक शिक्षक द्वारा छात्रों से बदसलूकी एवं गाली-गलौज करने की घटना सामने आई थी, जिसके विरोध में आज ABVP कार्यकर्ता कोचिंग संस्थान पहुंचे। जानकारी के अनुसार, छात्रों ने आरोप लगाया था कि एक शिक्षक उन्हें पढ़ाने के दौरान अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते थे और विरोध करने पर धमकाने की कोशिश भी की। इसी शिकायत के बाद आज ABVP कार्यकर्ता कोचिंग सेंटर पहुंचे और संबंधित शिक्षक से सवाल-जवाब किया कि छात्रों के साथ इस तरह का व्यवहार क्यों किया गया। बताया जाता है कि सवाल पूछे जाने पर शिक्षक ने ABVP कार्यकर्ताओं के साथ भी बदतमीजी की और पुलिस को फोन कर यह शिकायत की कि “कोचिंग में कुछ गुंडे घुस आए हैं”। सूचना मिलते ही मौके पर थाना पुलिस पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। हंगामे के बाद कोचिंग प्रबंधन हरकत में आया
घटना के बाद कोचिंग प्रशासन ने तत्काल विवादित शिक्षक को संस्थान से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही Physics Wallah कोचिंग की ओर से आधिकारिक रूप से क्षमा माँगते हुए कहा गया कि भविष्य में किसी भी छात्र के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग नहीं किया जाएगा। कोचिंग प्रबंधन ने आश्वासन दिया कि “हम छात्रों की भावनाओं की पूरी तरह से कद्र करते हैं और शिक्षण वातावरण को सुरक्षित एवं अनुशासित बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
https://ift.tt/uISARoK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply