मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र में एक कॉलेज कर्मचारी का शव नाले में मिला है। बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे नया मुरादाबाद स्थित बल्देव कन्या इंटर कॉलेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सत्यप्रकाश (45) का शव नाले में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने जुटाए और जांच-पड़ताल की। मृतक सत्यप्रकाश नया मुरादाबाद के सेक्टर 13 ए के निवासी थे। उनके परिवार में पत्नी कुसुमलता और एक गोद ली हुई बेटी दिव्यांशी हैं। परिजनों के अनुसार, सत्यप्रकाश बुधवार दोपहर करीब दो बजे घर से निकले थे। रात तक घर न लौटने पर पत्नी ने उन्हें फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इसके बाद पत्नी ने अपने देवर को इसकी जानकारी दी। बृहस्पतिवार को परिजनों ने आस-पास और रिश्तेदारों से संपर्क कर सत्यप्रकाश का पता लगाने की कोशिश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। बृहस्पतिवार शाम करीब पांच बजे कुछ लोग नया मुरादाबाद में नाले के पास से गुजर रहे थे, तभी उन्हें नाले में एक शव दिखाई दिया। उन्होंने तत्काल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही मझोला थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर आस-पड़ोस के लोग भी बड़ी संख्या में जमा हो गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे सत्यप्रकाश के परिजनों ने शव की पहचान की। मझोला थाना प्रभारी सतेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/mbB3awO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply