मुरादाबाद में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर पंचायत भवन स्थित जिगर मंच पर ‘किसान सम्मान दिवस’ का भव्य आयोजन किया गया। कृषि उप निदेशक संतोष कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में और ‘आत्मा’ (सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन) योजना के तहत आयोजित इस कार्यक्रम में जिले भर के किसानों को सम्मानित करने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक कृषि तकनीकों और सरकारी योजनाओं से अवगत कराया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह और जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान दोनों उच्च अधिकारियों ने आयोजन स्थल पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का विस्तृत निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से बातचीत कर यह सुनिश्चित किया कि उन्हें सरकारी सुविधाओं और नवीन कृषि तकनीकों की सही जानकारी मिल रही है या नहीं। मंच से संबोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने चौधरी चरण सिंह के योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका पूरा जीवन किसानों के उत्थान के लिए समर्पित था। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे पारंपरिक खेती के साथ-साथ प्राकृतिक खेती और आधुनिक यंत्रों को अपनाएं ताकि उनकी आय में वृद्धि हो सके। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना और मृदा स्वास्थ्य कार्ड जैसी योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रगतिशील किसान, कृषि विभाग के अधिकारी और विभिन्न किसान संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। किसानों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए इसे कृषि क्षेत्र में नई दिशा देने वाला बताया।
https://ift.tt/uYc7M9W
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply