मुरादाबाद में कड़ाके की ठंड ने लोगों को एक बार फिर कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है, सोमवार को घने कोहरे और गलन भरी ठंड ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। मुरादाबाद का 17 डिग्री सेल्सियस रहा l वहीं 87 प्रतिशत आद्रता के चलते ठंड में गलन बढ़ गई, जिससे लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए। न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। दिन का तापमान सामान्य से 3.5 डिग्री नीचे लुढ़क गया सुबह-सुबह घने कोहरे ने दृश्यता को प्रभावित किया और राहगीरों व वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हाईवे पर कोहरे के कारण वाहन रेंगते नजर आए हालांकि दोपहर में धूप निकलने से लोगों ने कुछ राहत महसूस की। सड़क मार्ग और रेल मार्ग दोनों से सफर करने वाले यात्री परेशान रहे। कोहरे के कारण मंडल की 30 ट्रेनें पहली ही निरस्त हैं। सोमवार को 14 ट्रेनें मुरादाबाद रेलवे स्टेशन पर देरी से पहुंचीं।
https://ift.tt/yGVwk2N
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply