DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुरादाबाद में आईसीएआई ने की मीटिंग:स्टार्टअप्स, वैल्यूएशन, एआई और कोड ऑफ एथिक्स पर चर्चा

इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) की मुरादाबाद ब्रांच ने शनिवार को मोती महल, रामगंगा विहार में एक दिवसीय कंटीन्यूइंग प्रोफेशनल एजुकेशन (सीपीई) मीटिंग का आयोजन किया। इस बैठक का उद्देश्य चार्टर्ड अकाउंटेंट्स को बदलते पेशेवर परिवेश, तकनीकी नवाचारों और नैतिक मानकों से अपडेट करना था। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में कुरुक्षेत्र से आए सीए शुभम गोयल ने “स्टार्टअप इंडिया – सीए के लिए प्रोफेशनल अवसर” और “रजिस्टर्ड वैल्यूअर – प्रैक्टिस का नया आयाम” विषयों पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने स्टार्टअप इकोसिस्टम में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स की भूमिका और वैल्यूएशन के बढ़ते महत्व को समझाया। द्वितीय सत्र में जयपुर के सीए उत्तम मोदी ने “एआई इन प्रैक्टिस एवं कंप्लायंस से आगे की प्रैक्टिस” विषय पर व्याख्यान दिया। उन्होंने सरल उदाहरणों के माध्यम से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को स्पष्ट किया और बताया कि कैसे एआई ऑडिट, टैक्सेशन और कंसल्टेंसी को अधिक प्रभावी बना सकता है। अंतिम सत्र में रामपुर के सीए सागर अग्रवाल ने “कोड ऑफ एथिक्स” पर बात की। उन्होंने पेशेवर नैतिकता, पारदर्शिता और अनुशासन के महत्व पर जोर दिया, जो चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के लिए आवश्यक हैं। इस अवसर पर सीए ए. के. अग्रवाल और सीए राकेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ब्रांच चेयरमैन सीए दिव्यांशु अग्रवाल, वाइस चेयरमैन सीए सागर अग्रवाल, सेक्रेटरी सीए परिमल अग्रवाल, ट्रेजरर सीए मनमीत कौर खनुजा, सीकासा चेयरमैन सीए निशांत देओल और एग्जीक्यूटिव मेंबर सीए वली उर रहमान ने अतिथियों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। सीपीई मीटिंग में मुरादाबाद और आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ने भाग लिया। उपस्थित सदस्यों ने इस कार्यक्रम को ज्ञानवर्धक और उपयोगी बताया।


https://ift.tt/2Vgsaiy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *