मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह गोकशी के आरोपियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गोकशी के तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से दो को गोली लगी है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है, जबकि एक अन्य को हिरासत में ले लिया गया है। एसपी सिटी और सीओ कटघर के निर्देशन में पुलिस टीम गोकशी प्रभावित क्षेत्रों में सक्रिय थी। शनिवार 27 दिसंबर की सुबह करीब 4:20 बजे, कल्याणपुर अंडरपास के पास कच्चे रास्ते पर संदिग्ध गतिविधि दिखी। पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। इसके बाद तीनों को मौके से पकड़ लिया गया। पकड़े गये आरोपियों की पहचान मुरादाबाद में मूंढापाण्डे थाना क्षेत्र के गाँव सक्टूनगला निवासी रउफ ( 28 साल ) पुत्र शकील, और शाने आलम (23 साल ) पुत्र मोबिन, तथा सम्भल में गुन्नौर थाना क्षेत्र के मौहल्ला हीरापुर टंकी के पास रहने वाले इकरार (34 साल ) पुत्र इशरार के रूप में हुई है l मुठभेड़ में रउफ, शाने आलम पैर में गोली लगने से घायल हुए है l जिन्हें पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है l पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार, जिंदा और खोखा कारतूस, मीट काटने के उपकरण और एक मोटरसाइकिल (UP21AT5977) बरामद की है। सभी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/AYsTf79
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply