मुरादाबाद के मोहल्ला पीरगैब स्थित हजरत सुल्तान साहब की दरगाह पर आयोजित चार दिवसीय सालाना उर्स का सोमवार को समापन हो गया। उर्स के अंतिम दिन देश में अमन, शांति और आपसी भाईचारे के लिए विशेष दुआएं की गईं। सुबह से देर रात तक दरगाह परिसर में जायरीनों की भीड़ रही। अंतिम दिन सुबह से ही चादरपोशी का सिलसिला शुरू हो गया। दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने दरगाह पर हाजिरी दी और मुरादाबाद सहित पूरे देश की खुशहाली की कामना की। दोपहर में दरगाह कमेटी ने लंगर का आयोजन किया, जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस लंगर में हिंदू-मुस्लिम दोनों समुदायों के लोगों की भागीदारी देखी गई, जो गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बनी। शाम को उर्स की महत्वपूर्ण रस्म विसाली कुल अदा की गई। इस अवसर पर उलेमा-ए-किराम और सज्जादानशीन की उपस्थिति में कुरआनखानी हुई। देश में अमन-ओ-अमान, तरक्की और सौहार्द के लिए विशेष दुआएं की गईं। उर्स के अंतिम दिन कई राजनीतिक और सामाजिक गणमान्य व्यक्तियों ने भी दरगाह पर हाजिरी दी। इनमें सांसद रुचि वीरा, कांठ विधायक कमाल अख्तर, पूर्व विधायक हाजी इकराम कुरैशी और कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हाजी जुनैद इकराम शामिल थे। इन सभी ने दरगाह पहुंचकर चादरपोशी की। दरगाह के सज्जादानशीन सैय्यद अली नईम चिश्ती ने अतिथियों का सम्मान किया और उन्हें दुआएं दीं। उन्होंने बताया कि उर्स का मुख्य संदेश प्रेम, इंसानियत और भाईचारे को बढ़ावा देना है। उर्स के समापन के साथ ही दरगाह परिसर में श्रद्धा और एकता का संदेश गूंजता रहा। जायरीनों ने दरगाह कमेटी द्वारा किए गए इंतजामों की सराहना की और शांतिपूर्ण तरीके से उर्स संपन्न होने पर संतोष व्यक्त किया।
https://ift.tt/ceVpGLJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply