मुरादाबाद से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए परिवहन निगम ने नई एसी बसों का संचालन शुरू कर दिया है। नई बसें चलने के साथ ही मुरादाबाद–दिल्ली रूट पर एसी बस का किराया 55 रुपए बढ़ा दिया गया है। अब यात्रियों को दिल्ली तक के सफर के लिए 365 रुपए चुकाने होंगे, जबकि पहले यही किराया 310 रुपए था। खास बात यह है कि किराए में यह बढ़ोतरी बिना किसी रूट या दूरी में बदलाव के की गई है। पुरानी एसी बसों का संचालन फिलहाल बंद किए जाने के कारण यात्रियों के पास कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं बची है। मजबूरी में यात्रियों को नई एसी बसों से ही यात्रा करनी पड़ रही है। इन बसों के टिकट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से उपलब्ध कराए गए हैं। मुरादाबाद बस अड्डा इंचार्ज किरण पाल सिंह ने बताया कि दिल्ली रूट पर कुल 10 नई एसी बसें चलाई जा रही हैं। बस सेवा सुबह 5:15 बजे से शुरू होकर शाम तक जारी रहेगी। सुबह 6:15 बजे तक हर एक घंटे में एक एसी बस उपलब्ध कराई गई है, ताकि यात्रियों को समय पर यात्रा की सुविधा मिल सके। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नई एसी बसों का किराया शासन द्वारा निर्धारित किया गया है। फिलहाल पुरानी एसी बसें वर्कशॉप में खड़ी हैं। मरम्मत और अन्य आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी होने के बाद उन्हें दोबारा चलाने की योजना है, जिसके लिए आगे समय तय किया जाएगा। हालांकि नई एसी बसों से सफर को आरामदायक बताया जा रहा है, लेकिन किराए में हुई बढ़ोतरी को लेकर यात्रियों के बीच नाराजगी और चर्चा का माहौल बना हुआ है।
https://ift.tt/hXPQxLk
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply