मुरादाबाद के सिद्ध हॉस्पिटल में एक वृद्धा की मौत के बाद उनके गले से सोने का मंगलसूत्र चोरी हो गया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अस्पताल के एक वार्ड ब्वॉय को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी किया गया मंगलसूत्र भी बरामद कर लिया है। दयानंद डिग्री कॉलेज के सामने निवासी अधिवक्ता संदीप भटनागर ने बताया कि उनकी बुआ सरोज भटनागर (75) को रविवार शाम हार्ट अटैक आने पर सिद्ध हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इमरजेंसी वार्ड में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार, जब कुछ देर बाद शव को बाहर लाया गया, तो महिला के गले में पहना हुआ हीरे के पेंडल वाला सोने का मंगलसूत्र गायब मिला। अधिवक्ता भटनागर ने बताया कि अस्पताल प्रबंधन से पूछताछ करने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। अस्पताल ने दावा किया कि वृद्धा के गले में कोई आभूषण नहीं था। इसके बाद परिजनों ने सिविल लाइंस थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया। सिद्ध हॉस्पिटल के संचालक डॉ. अनुराग मेहरोत्रा ने बताया कि अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई। फुटेज में एक वार्ड ब्वॉय को महिला की ज्वेलरी उठाते हुए देखा गया। फुटेज के आधार पर नवाबपुरा निवासी कर्मचारी अजय कुमार की पहचान की गई। पुलिस ने अजय कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जहां उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी गया मंगलसूत्र बरामद कर लिया। अजय कुमार को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। इस घटना के बाद अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था और संवेदनशील क्षेत्रों में कर्मचारियों की निगरानी पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।
https://ift.tt/nzMUrqN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply