गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र के साबरपुर गांव में 40 वर्षीय मुनीम राम सजीवन वर्मा की सोते समय धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी। यह घटना काशीराम वर्मा के ईंट भट्टे पर हुई थी। हत्याकांड के चार दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक इसका खुलासा नहीं कर पाई है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने इस मामले के खुलासे के लिए पांच टीमें गठित की हैं। ये टीमें कॉल डिटेल और मोबाइल से मिले अहम सुरागों के आधार पर जांच कर रही हैं। अब तक 10 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से मृतक राम सजीवन वर्मा के मामा काशीराम वर्मा ने नाराजगी जताई है। उन्होंने छपिया पुलिस और गोंडा प्रशासन से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा और कॉल डिटेल से महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। छपिया थाना अध्यक्ष प्रबोध कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस आरोपियों के करीब पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा। पुलिस तकनीकी और मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर जांच कर रही है, जिसमें मृतक के मोबाइल फोन से मिले नंबरों की कॉल डिटेल भी शामिल है। उन्होंने पीड़ित परिवार को जल्द न्याय का आश्वासन दिया।
https://ift.tt/Adez23J
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply