संभल में वाहन चोरी के खिलाफ पुलिस की सख्ती एक बार फिर सामने आई है। चंदौसी कोतवाली क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ के बाद एक शातिर ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया गया। पैर में गोली लगने से घायल बदमाश को जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान वह पुलिस अधीक्षक के सामने हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाता नजर आया। बदमाश ने चोरी न करने की कसम खाते हुए यहां तक कह दिया कि वह अब भीख मांगकर गुजारा कर लेगा। घटना चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के कैथल जाने वाले मार्ग की है। पुलिस नियमित वाहन चेकिंग कर रही थी, तभी स्विफ्ट डिजायर कार सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगा। पीछा करने पर उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी और उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। देखें SP से बातचीत की 3 तस्वीरें… अस्पताल में बदमाश की ‘तौबा’ घायल बदमाश को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। यहां पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई भी उससे मिलने पहुंचे। एसपी ने जब उससे चोरी की वारदातों को लेकर सवाल किए, तो बदमाश हाथ जोड़कर माफी मांगने लगा। उसने कहा,“अब चोरी नहीं करूंगा, भीख मांगकर जिंदगी काट लूंगा। यूपी का ट्रीटमेंट बहुत अच्छा है, जिंदगी में दोबारा संभल नहीं आऊंगा।” शातिर निकला आकाश बाबू गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान आकाश बाबू के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक वह कोई छोटा-मोटा चोर नहीं, बल्कि शातिर अपराधी है। पिछले 7-8 महीनों में उसने बदायूं, मुरादाबाद और संभल जिलों से कई वाहनों की चोरी की है। मारुति कारें थीं निशाने पर पूछताछ में सामने आया कि आकाश बाबू खास तौर पर मारुति सुजुकी की गाड़ियों को निशाना बनाता था। वह बहजोई और चंदौसी से दो-दो कारें पहले ही चुरा चुका था। चोरी के बाद वह गाड़ियों को दिल्ली ले जाकर कबाड़ियों को बेच देता था। तमंचा और कई गाड़ियों की चाबियां बरामद मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बदमाश के पास से एक तमंचा और 15 से 20 अलग-अलग गाड़ियों की चाबियां बरामद की हैं। इससे उसके बड़े चोरी नेटवर्क का खुलासा हुआ है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि चोरी की गाड़ियां किन-किन लोगों को बेची गईं। SP और बदमाश की बातचीत SP: तुम्हारा नाम क्या है? बदमाश: सर…. आकाश बाबू। SP: क्या काम करते हो? बदमाश: सर…. चोरी करता हूं। SP: चोरी क्यों करते हो? हमारे लोगों की गाड़ियां क्यों चुराते हो? गाड़ी चोरी करना कहां से सीखा? बदमाश (डरते हुए): सर…. चंडीगढ़ से सीखा है। जिसके पास गाड़ी लेकर जाता हूं वह कहता है की गाड़ी चोरी करके लेकर आ तुझे अच्छे पैसे दूंगा। चंडीगढ़ में पहले गाड़ी के डेट वगैरह चुराता था। SP: कहां के रहने वाले हो? बदमाश: सर…. बदायूं जिले का हूं। SP: आगे से चोरी करने संभल आओगे? बदमाश: सर…. अब कभी जिंदगी में नहीं आऊंगा। SP: क्यों नहीं आओगे? पुलिस पर फायरिंग करोगे? बदमाश (कांपती आवाज में): सर…. यूपी पुलिस का ट्रीटमेंट बहुत अच्छा है। सर…. भीख मांग लूंगा साहब, लेकिन कभी चोरी नहीं करूंगा! बदमाश के ये शब्द बताते हैं कि यूपी में कानून का डर आखिरकार सिर चढ़कर बोल ही गया। SP बोले– वाहन चोरी पर जीरो टॉलरेंस पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने साफ कहा कि जिले में वाहन चोरी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई है। उन्होंने बताया कि जहां-जहां चोरी की गाड़ियां बेची गई हैं, वहां पुलिस लगातार दबिश दे रही है। जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और लोगों की गिरफ्तारी कर बड़े खुलासे किए जाएंगे। फिलहाल घायल बदमाश का इलाज जारी है और पुलिस उससे गहन पूछताछ में जुटी हुई है। ——————————— ये खबर भी पढ़ें … उमा का सिर बिलाल ने काटा…भाई बोला-मंडप से भागी थी हरियाणा में उमा की सिर कटी न्यूड लाश मिलने के बाद मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठ चुका है। 15 साल की शादी को छोड़कर उमा ने जिस बिलाल का हाथ थामा, उसने दूसरी लड़की से निकाह के लिए उसका गला घोंटकर सिर काट दिया। उमा ने जिस पति जॉनी को छोड़ा था, वो सहारनपुर में 13 साल के बेटे के साथ रहते हैं। कहते हैं- उमा ने तय कर लिया था कि मेरे साथ नहीं रहेगी। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/D7nB6tN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply