उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में सोमवार शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र की पॉश कॉलोनी वसुंधरा रेजिडेंसी फेज-3 में किराए के एक फ्लैट में एलपीजी गैस सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि एक पड़ोसी गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान शामली निवासी अमित गौड़ (50), उनके भाई नितिन गौड़ (45) और मां सुशीला देवी (65-70) के रूप में हुई है। अमित गौड़ देवबंद तहसील में कानूनगो के पद पर तैनात थे। परिवार मूल रूप से शामली जिले का रहने वाला था और करीब दो महीने पहले ही मुजफ्फरनगर में किराए पर शिफ्ट हुआ था। पत्नी और बेटियां बाहर थीं, बच गई जान हादसे के वक्त अमित गौड़ की पत्नी और बेटियां पालतू कुत्ते को घुमाने बाहर गई हुई थीं। इसी वजह से वे सुरक्षित बच गईं। वहीं, पड़ोसी आदित्य राणा परिवार को बचाने के लिए फ्लैट में पहुंचे, लेकिन आग की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंगीठी की चिंगारी से हुआ गैस लीकेज प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि फ्लैट में जल रही अंगीठी की चिंगारी से गैस लीकेज हुआ। इसके बाद एक-एक कर तीन घरेलू एलपीजी सिलेंडर फट गए। धमाकों की आवाज दूर तक सुनाई दी और कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया। घंटों की मशक्कत के बाद बुझी आग सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग बुझने के बाद फ्लैट के अंदर से मां और दोनों बेटों के शव बरामद किए गए। हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें धमाके और आग की भयावह तस्वीरें कैद हैं। 20 घंटे बाद पहुंची BPCL की टीम हादसे के करीब 20 घंटे बाद मंगलवार सुबह भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) की टीम सहारनपुर से मौके पर पहुंची। सेल्स हेड कृष्णकुमार गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने फ्लैट का बारीकी से निरीक्षण किया और मौके से तीन फटे एलपीजी सिलेंडर बरामद किए। अधिकारियों के मुताबिक, सिलेंडर फटने के सटीक कारणों की जांच की जा रही है। 11 बजे शुरू हुआ पोस्टमार्टम, शामली में होगा अंतिम संस्कार पुलिस ने देर रात ही परिजनों को घटना की सूचना दे दी थी। मंगलवार सुबह परिजन मुजफ्फरनगर पहुंचे। करीब 11 बजे तीनों शवों का पोस्टमार्टम शुरू कराया गया। पुलिस के अनुसार, मृतकों का अंतिम संस्कार शामली जिले में ही किया जाएगा। मामले की हर पहलू से जांच जारी है।
https://ift.tt/bxrYzPj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply