मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल लूट गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 40 लाख रुपये मूल्य के 29 हाई-टेक मोबाइल फोन बरामद किए हैं। यह गैंग चोरी और लूटे गए मोबाइलों को नेपाल और बांग्लादेश की सीमा से सटे इलाकों में बेचता था ताकि उन्हें ट्रेस न किया जा सके। इस मामले का खुलासा भाजपा जिला मंत्री सचिन सिंघल उर्फ लक्ष्मण विहार निवासी के मोबाइल छीने जाने की घटना के बाद हुआ। 5 दिसंबर को उन्होंने नई मंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि अज्ञात बदमाशों ने उनकी गाड़ी से डेढ़ लाख रुपये का महंगा मोबाइल छीन लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी अभिषेक सिंह के निर्देश पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। टीम ने तकनीकी जांच, मुखबिर की सूचना और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कार्रवाई की। नेपाल और बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते विदेश भेज दिया जाता पुलिस ने फराज उर्फ कांच पुत्र रईस आलम (निवासी गोदड़ी बाजार, मेरठ) और सोहेल पुत्र सफीक (निवासी रेलवे रोड, मेरठ) को गिरफ्तार किया है। उनके तीसरे साथी महफूज पुत्र फजलुर रहमान (निवासी राशिद नगर, थाना ब्रह्मपुरी, मेरठ) की तलाश जारी है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि यह गैंग उत्तर भारत के विभिन्न शहरों से महंगे मोबाइल फोन लूटता और चोरी करता था। इन फोनों को तुरंत नेपाल और बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते विदेश भेज दिया जाता था, जिससे भारतीय पुलिस के लिए इन्हें ट्रेस करना मुश्किल हो जाता था। बरामद मोबाइलों में भाजपा नेता सचिन सिंघल का छीना हुआ फोन भी शामिल है। एसएसपी अभिषेक सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी फराज और सोहेल के खिलाफ मेरठ और मुजफ्फरनगर में लूट, छीनैती और चोरी के आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब इस गैंग के अन्य साथियों और खरीदारों के नेटवर्क का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
https://ift.tt/Gow9YBC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply