मुजफ्फरनगर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले 38 बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को सम्मानित किया गया। इन बीएलओ ने पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का शत-प्रतिशत कार्य समय से पहले पूरा कर जिले में एक कीर्तिमान स्थापित किया है। सम्मान समारोह बुधवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में आयोजित हुआ, जहां उन्हें प्रशस्ति पत्र और गिफ्ट पैक दिए गए। समारोह की अध्यक्षता निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी-सह-एसडीएम पुरकाजी राहुल देव भट्ट ने की। इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी/तहसीलदार राधेश्याम गौड़, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार, राजस्व निरीक्षक इंद्रिय दमन और ऐनुल हसन सहित संबंधित सुपरवाइजर उपस्थित रहे। सम्मानित होने वाले बीएलओ में सचिन कुमार और गीता देवी समेत कई शिक्षक तथा राजस्व कर्मी शामिल थे। एसडीएम राहुल देव भट्ट ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान केवल 38 बीएलओ का नहीं, बल्कि पूरी टीम की मेहनत का प्रतीक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इन साथियों के कार्य से प्रेरणा लेकर शेष बीएलओ भी गुणवत्ता के साथ शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल करेंगे। भट्ट ने यह भी घोषणा की कि जिन सुपरवाइजरों के अंतर्गत सभी बूथों पर शत-प्रतिशत कार्य पूर्ण हो जाएगा, उन्हें भी शीघ्र ही इसी प्रकार सम्मानित किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण का यह विशेष अभियान 1 अक्टूबर से जारी है। दावे-आपत्तियां 9 दिसंबर 2025 तक स्वीकार की जा रही हैं। अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी 2026 को प्रकाशित होगी। उन्होंने बताया कि पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र में कुल 418 बूथ हैं और अब तक लगभग 85 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। शत-प्रतिशत कार्य करने वाले इन 38 बीएलओ का प्रदर्शन अन्य क्षेत्रों के लिए प्रेरणास्रोत बना हुआ है। सम्मानित बीएलओ सचिन कुमार ने कहा, “लोगों का सहयोग मिला इसलिए हम समय से पहले काम पूरा कर सके। यह सम्मान हमारी जिम्मेदारी को और बढ़ाता है।” इसी तरह गीता देवी ने बताया कि घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन टीम वर्क से सब संभव हो गया। निर्वाचन विभाग की ओर से इस तरह के प्रोत्साहन कार्यक्रम पहली बार आयोजित किए जा रहे हैं, जिससे मैदानी कर्मियों में उत्साह देखा जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर पूरे जिले में ऐसे ही उत्कृष्ट बीएलओ और सुपरवाइजरों को चरणबद्ध रूप से सम्मानित किया जाएगा ताकि 5 जनवरी 2026 तक शत-प्रतिशत स्वच्छ एवं अद्यतन मतदाता सूची प्रकाशित की जा सके।
https://ift.tt/hpRNQuM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply