मुजफ्फरनगर की साइबर क्राइम पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से निवेश पर अधिक लाभ का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से अब तक 3 करोड़ 09 लाख 22 हजार रुपये की धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है। यह इस मामले में तीसरी गिरफ्तारी है। यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन और पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस अधीक्षक अपराध इंदु सिद्धार्थ और थाना प्रभारी साइबर क्राइम सुल्तान सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह गिरफ्तारी की। पुलिस के अनुसार, नई मंडी निवासी सचिन कुमार ने 09 अक्टूबर 2025 को थाना साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि फेसबुक पर एक अज्ञात व्यक्ति से उनकी दोस्ती हुई, जिसने उन्हें निवेश पर भारी मुनाफा दिलाने का लालच दिया। ठग ने अलग-अलग खातों में कुल 3 करोड़ 09 लाख 22 हजार रुपये ट्रांसफर करवा लिए। इस संबंध में थाना साइबर क्राइम में मु0अ0सं0 32/2025 धारा 318(4) बीएनएस और 66डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में पहले दो आरोपी मोहम्मद माज और अंबरीश मिश्रा को 07 दिसंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने तीसरे आरोपी खालिद पुत्र इनामूलहक को 23 दिसंबर 2025 को बाराबंकी के साईपुरम बस्ती, थाना कोतवाली नगर से गिरफ्तार किया है।
https://ift.tt/tH40s3b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply