DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मुजफ्फरनगर में सड़क बदहाली पर युवक का प्रदर्शन, VIDEO:विजय हिंदुस्तानी ने जंजीरों से बांधकर बीच सड़क पर किया अनोखा विरोध

मुजफ्फरनगर में सड़कों की बदहाली को लेकर एक युवक ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया। परिक्रमा मार्ग पर गहरे पानी में उतरकर विजय हिंदुस्तानी ने अपने हाथ-पैर जंजीरों से बांधकर जल समाधि ले ली। यह विरोध प्रदर्शन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के सख्त निर्देशों के बावजूद हो रहा है। शहर का परिक्रमा मार्ग पिछले दो साल से बारिश के पानी से तालाब में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग पर कई स्कूल, कॉलेज, कोचिंग सेंटर और पॉश कॉलोनियां स्थित हैं। रोजाना हजारों वाहन चालक और पैदल यात्री कीचड़ भरे पानी से गुजरने को मजबूर हैं, जिससे उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय निवासियों ने इस समस्या को लेकर दर्जनों बार शिकायतें कीं, धरना-प्रदर्शन किए और सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल किए। हालांकि, जिला प्रशासन और नगर पालिका ने इन शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया। गुरुवार सुबह विजय हिंदुस्तानी ने अपने हाथ-पैर लोहे की जंजीरों से बांध लिए। कंधे पर तिरंगा लहराते हुए वे परिक्रमा मार्ग पर बने गहरे पानी के तालाब में उतर गए और जल समाधि ले ली। पानी उनकी कमर से ऊपर था और वे वहीं बैठकर धरना देने लगे। विजय हिंदुस्तानी ने कहा, “मैं दो साल से इस सड़क को बनवाने की गुहार लगा रहा हूं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। मैं तब तक इसी पानी में बैठा रहूंगा, जब तक जिलाधिकारी या कोई जिम्मेदार अधिकारी सड़क जल्द बनाने का लिखित आश्वासन नहीं देगा।” उन्होंने यह भी कहा कि अगर इसमें उनकी जान भी चली जाए तो कोई गम नहीं, कम से कम प्रशासन जागेगा। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और विजय को समझाने की कोशिश की। पुलिस ने उन्हें पानी से बाहर निकालने का भी प्रयास किया, लेकिन विजय नहीं माने। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उन्हें जबरदस्ती निकाला गया तो वे अपनी जान दे देंगे। देखते ही देखते सैकड़ों छात्र और स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। आसपास के लोगों ने कहा कि बच्चों को स्कूल छोड़ने में रोज परेशानी होती है और ऑटो-रिक्शा वाले भी इस रास्ते पर आने से मना कर देते हैं। उन्होंने विजय के कदम को सही ठहराते हुए उम्मीद जताई कि अब शायद प्रशासन की नींद खुलेगी।फिलहाल विजय तालाब में ही डटे हैं। प्रशासन मौके पर डेरा डाले हुए है। जिलाधिकारी से बात करने की कोशिश की जा रही है। अगर जल्द लिखित आश्वासन नहीं मिला तो आंदोलन और उग्र हो सकता है।


https://ift.tt/OzwkJqV

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *