पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में शीतलहर और घने कोहरे का प्रकोप जारी है। इसके चलते दृश्यता बेहद कम हो गई है और पिछले चार दिनों से विद्यालयों में अवकाश घोषित है। बढ़ती ठंड को देखते हुए अधिकारी रात में सड़कों पर उतरकर रैन बसेरों का निरीक्षण कर रहे हैं। रविवार, 28 दिसंबर को अधिकतम तापमान 18°C और न्यूनतम तापमान 9°C दर्ज किया गया। दिन भर औसत तापमान 20°C के आसपास रहने की संभावना है। आज, 28 दिसंबर को अधिकतम कोहरे के कारण दृश्यता काफी कम रही। सुबह के समय आसपास के मकान भी मुश्किल से दिखाई दे रहे थे, जबकि राजमार्गों पर कोहरा अधिक घना देखा गया। शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 235 के साथ बेहद खराब स्थिति में है। इसके कारण लोगों को सांस लेने में तकलीफ और आंखों में जलन की शिकायत हो रही है। 3 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवा ने शीत लहर को और बढ़ा दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 17 से 31 दिसंबर तक के लिए क्षेत्र में रेड/ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है।
https://ift.tt/vZKuexL
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply