मुजफ्फरनगर के खतौली में शुक्रवार देर रात एक प्रापर्टी डीलर के घर 55 लाख रुपये की लूट हो गई। तीन हेलमेट पहने बदमाशों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। यह घटना खतौली कोतवाली से मात्र 150 मीटर की दूरी पर स्थित मुहल्ला लाल मोहम्मद में हुई। प्रापर्टी डीलर यूसुफ अपनी भांजी की वलीमा पार्टी में परिवार के साथ मुजफ्फरनगर गए हुए थे। घर में उनके बेटे नाजिम, पुत्रवधू सबीना, भतीजे नदीम और उनकी पत्नी शीबा मौजूद थे। रात करीब 11 बजे हेलमेट पहने तीन बदमाशों ने डोरबेल बजाई। सबीना ने दरवाजा खोला तो बदमाश जबरन घर में घुस गए। बदमाशों ने तमंचे के बल पर घर में मौजूद सभी चारों सदस्यों को बंधक बना लिया और उन्हें एक कमरे में बंद कर दिया। उन्होंने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद बदमाशों ने अलमारियों और बक्सों को खंगालना शुरू कर दिया। नाजिम ने बताया कि बदमाश लगभग 50 लाख रुपये के सोने के जेवरात और पांच लाख रुपये नकद लूटकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद नाजिम और सबीना ने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही एसएसपी संजय वर्मा, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत, सीओ खतौली रामाशीष यादव और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र बघेल मौके पर पहुंचे। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है और सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। पुलिस का मानना है कि बदमाशों ने वारदात से पहले घर की रेकी की थी। पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज एकत्र करने शुरू कर दिए हैं। क्षेत्र में संदिग्धों की गतिविधियों की जांच की जा रही है। पुराने अपराधियों के ठिकानों और उनके मूवमेंट पर भी पुलिस की विशेष नजर है। एसओजी व सर्विलांस टीम लगातार इलाके की निगरानी कर रही है। थाना खतौली में इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि कस्बा खतौली स्थित एक घर, जहाँ एक दिन पूर्व विवाह सम्पन्न हुआ था, वहाँ तीन बदमाश हेलमेट पहनकर घर में घुसे तथा घर में मौजूद लोगों को हथियार दिखाकर नगदी व आभूषण ले गये। आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई गई हैं और शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह वारदात पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण है, लेकिन अपराधियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। वारदात के बाद कस्बे में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि शादी के बाद खुशी में डूबा परिवार अचानक बड़ी त्रासदी से गुज़र गया। क्षेत्र में रात के समय गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग तेज हो गई है। बदमाशों को पकड़ने के लिए तीन टीमें लगाई गई है। अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल दिनेश बघेल का कहना है बदमाश सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गए हैं। एक बाइक पर तीन बदमाश नजर आ रहे हैं जिन्होंने हेलमेट लगाया हुआ है। जल्द ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा। लूट की इस वारदात के बाद पीड़ित परिवार डरा सहमा हुआ है।
https://ift.tt/oTncKRU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply