मुजफ्फरनगर के चरथावल क्षेत्र में एक तेंदुआ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है। यह घटना रोनी हरजीपुर और बिरालसी गांवों के बीच नसीब सिंह के सरसों के खेत में हुई। तेंदुए को रात करीब 10:30 बजे सड़क किनारे बैठा देखा गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, बिरालसी से आ रहे कुछ ग्रामीणों ने पुलिस की 112 नंबर गाड़ी के साथ मिलकर तेंदुए को देखा। दोनों वाहनों की रोशनी में तेंदुआ स्पष्ट रूप से दिखाई दिया, जो खेत में बैठा हुआ था। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के विकास शर्मा ने बताया कि यह तेंदुआ पिछले एक महीने से इसी क्षेत्र में रुका हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि वन विभाग को बार-बार सूचित करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई है, जिससे किसी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ है। ग्रामीणों ने वन विभाग से जल्द से जल्द तेंदुए को पकड़ने का आग्रह किया है ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। कुछ लोगों ने अनुमान लगाया है कि यह एक मादा तेंदुआ हो सकता है।
https://ift.tt/NevoJ03
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply