मुजफ्फरनगर में सोमवार देर शाम जिले में पुलिस प्रशासन ने सड़क किनारे बनी झुग्गी-झोपड़ियों पर अचानक ‘टॉर्च ऑपरेशन’ चलाकर हड़कंप मचा दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर चलाए जा रहे इस विशेष अभियान में पुलिस टीमों ने अंधेरे में झुग्गियों में घुसकर वहां रह रहे लोगों के आधार कार्ड, दस्तावेज और पहचान पत्रों की बारीकी से जांच की। उद्देश्य साफ था—जनपद में कहीं कोई अवैध घुसपैठिया न रह जाए। पिछले एक महीने से मुजफ्फरनगर पुलिस पूरे जनपद में घुसपैठियों और बाहरी लोगों के सत्यापन अभियान को लगातार चला रही है। किराए के मकानों से लेकर शहर के बाहरी इलाकों में बसे लोगों तक, हर जगह टीमें दस्तक दे रही हैं। अब यह दायरा बढ़ाकर सड़क किनारे रहने वाले प्रवासी और अस्थायी तौर पर बसे लोगों तक पहुँच गया है। अधिकारियों का कहना है कि अवैध रूप से रहने वाले किसी भी व्यक्ति पर सख्त कार्रवाई होगी। सीओ सिटी सिद्धार्थ के मिश्रा ने बताया कि अभियान सीधे मुख्यमंत्री और सहारनपुर डीआईजी के निर्देश पर चल रहा है। उन्होंने कहा,“हम ऐसे किरायेदारों, बाहर से बसे लोगों और संदिग्ध प्रवासियों का सत्यापन कर रहे हैं, जिनका जनपद में कोई वैध आधार नहीं है या जो किसी अपराध में शामिल हो सकते हैं। जिनका यहां होना जरूरी नहीं है, उनकी पहचान की जा रही है।” मिश्रा ने बताया कि अभियान के दौरान टीमों ने जोगी क्षेत्र में दर्जनों झुग्गियों की जांच की। कई लोग दिल्ली और राजस्थान जैसे राज्यों से आकर यहां फेरी, रिक्शा चलाने और अन्य छोटे व्यवसाय कर रहे हैं।उन्होंने कहा, “अभी तक कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला है, लेकिन अभियान जारी रहेगा। अवैध रूप से सेटल हुए लोगों, संभावित घुसपैठियों और बिना दस्तावेज प्रवासियों की पहचान के लिए यह मुहिम जरूरी है।” पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह सत्यापन अभियान आगे भी इसी कड़ाई से चलता रहेगा, ताकि जिले में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि या बाहरी घुसपैठ को रोका जा सके।
https://ift.tt/yjucNKl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply