मुजफ्फरनगर में प्रतिबंधित दवाओं की अवैध बिक्री के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। नगर के जिला परिषद के सामने स्थित चेतन मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर भारी मात्रा में नशीली गोलियां और अन्य संदिग्ध दवाएं बरामद की गईं। पुलिस ने मेडिकल स्टोर के संचालक प्रवीण जैन ‘चिनू’ को हिरासत में ले लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। बरामद की गई सभी दवाओं को जब्त कर लिया गया है। सिविल लाइन थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। उन्होंने पुष्टि की कि स्टोर से प्रतिबंधित दवाएं मिली हैं। ड्रग इंस्पेक्टर के आने के बाद दवाओं की मानक और मात्रा का सही मिलान किया जाएगा। इस मामले में ड्रग विभाग की भूमिका की भी जांच की जा रही है। मुजफ्फरनगर जनपद में प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पहले भी सामने आती रही है। इससे पूर्व भी अन्य राज्यों की टीमों ने यहां आकर बड़ी कार्रवाईयां की हैं। जिला परिषद क्षेत्र दवाओं का एक बड़ा बाजार माना जाता है, जहां अक्सर उत्तर प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड और पंजाब जैसे राज्यों से टीमें छापेमारी करती रहती हैं। खबर लिखे जाने तक मामले में कागजी कार्रवाई जारी थी।
https://ift.tt/z19bxq5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply