मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र में पिता-पुत्री के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। आरोप है कि बारात के पास साइड मांगने पर कुछ युवकों ने दोनों को पीट दिया। घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। घायल पिता व बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अलीपुर अटेरना गांव निवासी राजसिंह मंगलवार को अपनी छोटी बेटी पूजा के साथ बाजार से सामान खरीदकर लौट रहे थे। घर के बाहर मंदिर के पास गांव की ही मुस्लिम समुदाय की एक बारात खड़ी थी। भीड़ अधिक होने की वजह से राजसिंह ने बारात में मौजूद युवकों से साइड देने को कहा। राजसिंह के मुताबिक, साइड मांगने पर बारात में शामिल युवक साहिब, शाहिद, तौसीन, कासिम, रिजवान, तस्लीम, शोएब और अन्य अज्ञात लोगों ने उन्हें अपशब्द कहे। विरोध करने पर युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी बेटी को भी बाइक से खींच लिया और उसके साथ भी मारपीट की। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों को भीड़ से बचाया। ग्रामीणों के हस्तक्षेप के बाद ही स्थिति काबू में आई। घटना में पिता-पुत्री दोनों को अंदरूनी चोटें आई हैं। पुलिस ने उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बुढ़ाना भेजा। पिता बोले- 4 तारीख को बेटी की शादी है पीड़ित राजसिंह ने बताया—4 तारीख को मेरी बेटी की शादी है। हम शादी का सामान खरीदकर लौट रहे थे। साइड मांगने पर उन्होंने बदतमीजी की और विरोध करने पर 8-10 लड़के टूट पड़े। बेटी को बाइक से खींचकर मारा। गांव में ही इतनी बड़ी घटना हो गई। आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो, ताकि आगे किसी के साथ ऐसा न हो। राजसिंह की तहरीर पर बुढ़ाना पुलिस ने मामला दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ बुढ़ाना गजेंद्र पाल सिंह ने बताया—गांव अलीपुर अटेरना में ग्राम जोला से आई एक बारात की बस सड़क किनारे खड़ी थी। उसी दौरान एक बाराती की बाइक और दूसरे व्यक्ति की बाइक में टच हो गया, जिससे कहासुनी हुई और बाद में मारपीट हो गई। घायल व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया है। एफआईआर दर्ज कर ली गई है। एक गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी की भी गिरफ्तारी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
https://ift.tt/UNGDf6S
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply