मुजफ्फरनगर में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 15 हजार रुपये का इनामी बदमाश अनुराज उर्फ अन्नू गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों पारस और निखिल को कॉम्बिंग के बाद गन्ने के खेत से गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों के पास से एक पिस्टल, कारतूस, एक स्कॉर्पियो और एक आई20 कार बरामद की गई है। यह मुठभेड़ तितावी थाना क्षेत्र के बघरा रोड पर हुई। पुलिस देर रात संदिग्ध व्यक्तियों की धरपकड़ के लिए चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी सामने से दो कारें आती दिखाई दीं। पुलिस ने जब उन्हें रोकने का इशारा किया, तो कार सवार अपनी गाड़ियां सड़क पर छोड़कर भागने लगे। भागने वाले युवकों में से एक ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, जबकि दो अन्य बदमाश गन्ने की फसल का सहारा लेते हुए खेतों की ओर भाग गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी पहचान 15 हजार के इनामी अनुराज उर्फ अन्नू के रूप में हुई। पुलिस ने फरार साथियों की तलाश में कॉम्बिंग अभियान चलाया और गन्ने के खेतों से निखिल व पारस को भी गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों ने कुछ समय पहले जगाहेड़ी टोल प्लाजा पर मामूली कहासुनी के बाद दो व्यक्तियों को गोली मार दी थी, जिसमें वे घायल हो गए थे। तभी से पुलिस इनकी तलाश कर रही थी।
https://ift.tt/E52lsNF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply