मुजफ्फरनगर जिले के खतौली क्षेत्र में हुई डकैती की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) की संयुक्त टीम ने इस मामले को सुलझाया। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो शातिर अपराधी पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों के पास से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और लाखों रुपये के जेवरात बरामद किए गए हैं। पूछताछ में एक नाबालिग सहित कुल छह बदमाशों की संलिप्तता सामने आई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय कुमार वर्मा और डीआईजी ने पुलिस टीम की सराहना करते हुए उन्हें 25 हजार रुपये से पुरस्कृत करने की घोषणा की है। यह वारदात 5 दिसंबर की रात को खतौली के लाल मोहम्मद मोहल्ला में रहने वाले नाजिम के घर में हुई थी। बदमाशों ने नाजिम, उनकी पत्नी शबीना और परिवार के अन्य चार सदस्यों को बंधक बनाकर घर में घुसकर लाखों रुपये की नकदी और कीमती जेवरात लूट लिए थे। परिवार को हथियारों के बल पर डराया-धमकाया गया था। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। पुलिस अधीक्षक नगर (एसपी सिटी) सत्यनारायण प्रजापत के निर्देशन में सीओ खतौली राम आशीष यादव, इंस्पेक्टर दिनेश बघेल और एसओजी की टीमों को शामिल करके कई विशेष टीमें गठित की गईं। पुलिस ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया और तकनीकी व मानवीय सूचनाओं के आधार पर बदमाशों की तलाश शुरू की। पुलिस टीमों ने दिन-रात मेहनत कर बदमाशों के नेटवर्क को तोड़ने में सफलता हासिल की।
https://ift.tt/78VC4Kx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply