मुजफ्फरनगर जिले के पुरकाजी थाना क्षेत्र के खादर इलाके में इन दिनों एक विशालकाय अजगर चर्चा का विषय बना हुआ है। दो दिन पुरानी बताई जा रही एक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें 12 से 15 फीट लंबा अजगर खेतों में तेज रफ्तार से दौड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अजगर की यह गति देखकर ग्रामीण भी दंग रह गए। घटना उस समय हुई जब कुछ ग्रामीण खेती का काम कर रहे थे।अचानक उनकी नजर एक भारी-भरकम अजगर पर पड़ी।अजगर की गतिविधियां इतनी तेज थीं कि कुछ ग्रामीणों ने कहा—“इतनी तेजी से दौड़ता अजगर पहली बार देखा है।”काफी देर तक खेत में उसकी आवाजाही रही और पूरे खादर इलाके में दहशत फैल गई। ग्रामीणों के मुताबिक, गर्मियों में खादर के जंगल और नदी किनारों पर अजगर दिखाई देना आम बात है।लेकिन इतना बड़ा अजगर और उसकी इतनी तेज रफ्तार—ऐसी घटना पहले किसी ने नहीं देखी थी। कुछ देर बाद अजगर को पास की एक नाली में पानी नजर आया और वह सीधे उसमें घुस गया।गंदे पानी में खुद को छिपाते ही ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। सबसे हैरानी की बात—इतना बड़ा अजगर दिखने के बावजूद किसी भी ग्रामीण ने वन विभाग को सूचना देना जरूरी नहीं समझा। अब सोशल मीडिया पर ग्रामीणों की लापरवाही और जागरूकता की कमी को लेकर सवाल उठ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद वन विभाग भी हरकत में आया।अधिकारियों ने कहा- अगर हमें समय पर सूचना मिल जाती, तो टीम भेजकर अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू किया जा सकता था।” ऐसे विशाल अजगर का आबादी के पास घूमना खतरा पैदा कर सकता है। विभाग ने वीडियो के आधार पर जांच शुरू कर दी है और पूरे खादर क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश जारी किए हैं। वन विभाग और पुलिस ने मिलकर ग्रामीणों से अपील की है अजगर सहित किसी भी जंगली जीव को देखने पर तुरंत सूचना दें वीडियो बनाने या उसे वायरल करने में समय न गंवाए गर्मियों में सरीसृपों की गतिविधि बढ़ती है, इसलिए सावधानी जरूरी है अधिकारियों ने स्पष्ट कहा- जंगली जीव को देखने पर उसका मज़ाक न बनाएं, न ही भीड़ जुटाएं। इससे खतरा बढ़ता है।
https://ift.tt/ZAlJ9ep
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply