मुजफ्फरनगर में गुरुवार सुबह घने कोहरे के कारण पानीपत-खटीमा मार्ग पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में हुए इस हादसे में स्कूल वाहन सहित कुल 14 वाहन आपस में टकरा गए। इस भीषण टक्कर में कई लोगों को मामूली चोटें आईं। हादसे के कारण पानीपत-खटीमा मार्ग पर लंबा जाम लग गया, जिससे यातायात घंटों तक बाधित रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घंटों की मशक्कत के बाद पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को सुचारु कराया। हादसे का शिकार हुए एक कार सवार उपेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी गाड़ी से पहले कई वाहन आपस में टकरा चुके थे। उन्होंने कहा, ‘हमारी गाड़ी हल्की सी टच हुई, लेकिन पीछे से आ रही गाड़ी ने हमें टक्कर मार दी। मेरी गाड़ी आगे और पीछे दोनों तरफ से क्षतिग्रस्त हो गई।’ उपेंद्र ने बताया कि वे ग्राम खोल, तहसील मवाना, जिला मेरठ से आ रहे थे और कोहरे के कारण दृश्यता बहुत कम थी। उन्होंने कहा कि वे 30-35 किमी प्रति घंटे की धीमी गति से चल रहे थे। उपेंद्र कुमार के अनुसार, क्षेत्र में अत्यधिक फैक्ट्रियां होने के कारण कोहरे के साथ काला धुआं भी था, जिससे दृश्यता और भी कम हो गई थी। उन्होंने बताया कि उनके साथ मौजूद एक व्यक्ति को कमर में हल्की चोट आई है, जबकि उन्हें सिर में मामूली चोट लगी थी।
https://ift.tt/wrBUKhD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply