मुजफ्फरनगर के पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार कार में खतरनाक स्टंट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वीडियो में युवक कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते दिख रहे हैं, जिससे उनकी और अन्य राहगीरों की जान जोखिम में पड़ गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है और कार की तलाश कर रही है। वायरल वीडियो में एक सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर कार (जिसका नंबर स्पष्ट दिख रहा है) शामली की ओर तेज गति से जाती हुई दिखाई दे रही है। कार की पिछली सीट पर बैठे दो युवक खिड़की से कमर तक बाहर निकलकर एक-दूसरे पर स्प्रे कर रहे थे। कार चालक भी इस स्टंट में शामिल दिख रहा था। यह घटना पानीपत-खटीमा राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुढ़ाना मोड़ के पास हुई। कार की अत्यधिक रफ्तार और युवकों की लापरवाही से किसी बड़े हादसे का खतरा बना हुआ था, क्योंकि राजमार्ग पर अन्य वाहन भी तेज गति से चल रहे थे। वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही तेजी से वायरल हो गया। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मुजफ्फरनगर पुलिस और उत्तर प्रदेश पुलिस को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई की मांग की। इसके बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया और अब कार तथा उसमें सवार युवकों की पहचान कर उनकी तलाश में जुट गई है। खबर जैसे ही पुलिस महकमे तक पहुंची, हरकत में आ गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) संजय वर्मा ने तुरंत नगर कोतवाली पुलिस को निर्देश दिए कि कार का नंबर ट्रेस किया जाए और सभी आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए। एसएसपी ने साफ कहा कि सड़क सुरक्षा के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। खतरे में डालने, लापरवाही से वाहन चलाने और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस सूत्रों के अनुसार कार का नंबर उत्तर प्रदेश का ही है और मालिक की पहचान कर ली गई है। कुछ ही घंटों में सभी आरोपी पुलिस की पकड़ में होंगे। पिछले कुछ महीनों में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और रील बनाने वालों की वजह से सड़क हादसे बढ़े हैं। प्रशासन बार-बार चेतावनी दे रहा है कि सड़क कोई स्टंट जोन नहीं है। जरा सी लापरवाही से न सिर्फ अपनी जान जा सकती है बल्कि दूसरों की भी जा सकती है।
https://ift.tt/QOFzvc3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply