मुजफ्फरनगर जनपद के चरथावल थाना क्षेत्र में बीते शनिवार को कक्षा 1 का 9 वर्षीय छात्र अफनान स्कूल के अन्य बच्चों के साथ सड़क पार कर रहा था। तभी पास से तेज रफ्तार बाइक ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार और बच्चा लगभग 20 फीट दूर तक जा गिरे। हादसे के बाद अफनान और बाइक सवार दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत घायल छात्र को और बाइक सवार को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अफनान की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। यह पूरा हादसा पास के एक मदरसे में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बाद में यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। लोग हादसे की भयावहता देखकर चिंतित हैं और प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई घटना की पूरी कहानी प्रत्यक्षदर्शी मोहम्मद महताब ने बताया कि हादसा लगभग 4 बजे हुआ। मदरसे से बच्चे बाहर निकल रहे थे, जिसमें अफनान जल्दी निकल गया। तभी तेज रफ्तार बाइक आ गई और टक्कर लगने से बच्चा और बाइक सवार गिर गए। उन्होंने प्रशासन से सड़क सुरक्षा बढ़ाने और बच्चों के लिए उचित सुविधा देने की मांग की। प्रत्यक्षदर्शियों और परिजनों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि सड़क पर सुरक्षा और बच्चों के स्कूल जाने आने की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।
https://ift.tt/GiY40Zh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply