मुजफ्फरनगर में आबकारी विभाग ने अवैध शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए शनिवार सुबह बड़ी कार्रवाई की। विभाग की टीम ने भोपा थाना क्षेत्र के अमलावाला गांव में अवैध कच्ची शराब के निर्माण और बिक्री की गुप्त सूचना पर छापेमारी और सर्च अभियान चलाया। मुजफ्फरनगर के जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह के नेतृत्व में आबकारी सिटी इंस्पेक्टर अनिल सिंह और भारी पुलिस बल ने गांव में कई स्थानों पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार, विभाग को खुफिया जानकारी मिली थी कि अमलावाला गांव में बड़े पैमाने पर अवैध कच्ची शराब का उत्पादन हो रहा है। सुबह होते ही आबकारी टीम गांव पहुंची और संदिग्ध स्थानों पर गहन जांच शुरू कर दी। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि यह अभियान अवैध शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “हमारी टीम भारी फोर्स के साथ यहां पहुंची है और सर्च ऑपरेशन जारी है। अवैध कच्ची शराब के निर्माण में इस्तेमाल होने वाली सामग्री तलाशी जा रही है, जिस पर अब सख्ती बरती जाएगी।” यह कार्रवाई जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। उत्तर प्रदेश सरकार की सख्त नीतियों के तहत आबकारी विभाग लगातार ऐसे ऑपरेशन कर रहा है। मुजफ्फरनगर जैसे क्षेत्रों में ग्रामीण इलाकों में कच्ची शराब का धंधा आम है, जो न केवल राजस्व की हानि पहुंचाता है बल्कि लोगों के स्वास्थ्य के लिए भी खतरा बनता है। जिसके बाद विभाग की सक्रियता बढ़ी है। भोपा थाना पुलिस ने भी आबकारी टीम का पूरा सहयोग किया। पुलिस बल की मौजूदगी से गांव में किसी तरह की अफरा-तफरी नहीं हुई। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे अभियान से क्षेत्र में अवैध धंधों पर अंकुश लगेगा। विभाग के अधिकारियों का दावा है कि छापेमारी में अगर कुछ मिलता है तो जानकारी साझा की जाएगी हालांकि, अभी तक आधिकारिक रूप से छापेमारी में क्या कार्यवाही होगी इसका खुलासा नहीं किया गया है। यह कार्रवाई मुजफ्फरनगर जिले में आबकारी विभाग की सक्रियता का प्रतीक है। पिछले कुछ महीनों में जिले के विभिन्न क्षेत्रों जैसे बिहारगढ़, अन्तवाड़ा और जिन्दावाला में भी इसी तरह की छापेमारियां हो चुकी हैं।
https://ift.tt/yialYH5
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply