मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण की 58वीं बोर्ड बैठक सोमवार, 24 नवंबर 2025 को सहारनपुर मंडलायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मंडलायुक्त सहारनपुर ने की। इसमें मुजफ्फरनगर और शामली जनपदों के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, प्राधिकरण के नामित बोर्ड सदस्य और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर, जिलाधिकारी शामली, उपाध्यक्ष विकास प्राधिकरण, सचिव प्राधिकरण, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग मेरठ के प्रतिनिधि, नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष, कोषागार एवं पेंशन विभाग के अपर निदेशक, साथ ही पीडब्ल्यूडी और जल निगम के अधिशासी अभियंता उपस्थित रहे। बोर्ड सदस्यों में शरद शर्मा, गजे सिंह और श्रीमोहन तायल भी शामिल हुए। बैठक की शुरुआत पिछली 57वीं बोर्ड बैठक के कार्यवृत्त की पुष्टि से हुई। इसके बाद विकास से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा करते हुए बोर्ड ने स्वीकृति प्रदान की। अमृत 2.0 के तहत तीन कस्बों की महायोजना को मंजूरी प्रमुख निर्णयों में केंद्र सरकार की अमृत 2.0 योजना के तहत कांधला, बुढ़ाना और खतौली की महायोजना तैयार करने को मंजूरी दी गई। इन महायोजनाओं से भविष्य में कस्बों के सुनियोजित और व्यवस्थित विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। शामली विकास प्राधिकरण के गठन का रास्ता साफ शामली विकास प्राधिकरण के पृथक गठन की लंबे समय से लंबित मांग पर भी बोर्ड ने सकारात्मक निर्णय लिया। इससे शामली जनपद को स्वतंत्र विकास ढांचा मिलेगा और क्षेत्रीय परियोजनाओं में तेजी आएगी। मुजफ्फरनगर को मिलेगा 800 सीटों वाला आधुनिक ऑडिटोरियम मुजफ्फरनगर जनपद में 800 सीटों की क्षमता वाले आधुनिक ऑडिटोरियम के निर्माण को भी बैठक में मंजूरी दी गई। यह बहुउद्देश्यीय सभागार सांस्कृतिक कार्यक्रमों, बड़े आयोजनों और सरकारी बैठकों के लिए अत्याधुनिक मंच साबित होगा। पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए रेनवॉटर हार्वेस्टिंग की एफडीआर में वृद्धि पर सहमति बनी। यह कदम जिले में जल संरक्षण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। बजट और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से जुड़े प्रस्ताव स्वीकृत प्राधिकरण के पुनरीक्षित बजट और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों से जुड़ी व्यवस्थाओं को भी बोर्ड की मंजूरी मिली। बैठक के सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित करते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि प्राधिकरण जनहित को सर्वोपरि रखते हुए सभी विकास योजनाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक से साफ संकेत मिलते हैं कि आने वाले समय में मुजफ्फरनगर में कई बड़े विकास कार्य तेजी से धरातल पर उतरेंगे, जिससे क्षेत्र के समग्र विकास को नई दिशा मिलेगी।
https://ift.tt/JnbzWxj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply