मुजफ्फरनगर और शामली की शुगर मिलों में मजदूर उत्पीड़न के आरोपों की जांच में खामियां सामने आई हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक पंकज कुमार मलिक द्वारा विधानसभा में उठाए गए इस मुद्दे पर लखनऊ से आई श्रम विभाग की टीम ने यह जांच की। विधायक पंकज मलिक ने हालिया विधानसभा सत्र में आरोप लगाया था कि शुगर मिलें वेज बोर्ड के नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। उन्होंने सदन में कहा था कि ठेकेदारों के माध्यम से मजदूरों को कम वेतन देकर उनका शोषण किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद शासन के आदेश पर लखनऊ से श्रम विभाग के अधिकारियों की एक जांच टीम मुजफ्फरनगर पहुंची। टीम ने मुजफ्फरनगर की आईपीएल शुगर मिल तितावी और शामली की अपर दोअब शुगर मिल का दौरा किया। जांच टीम ने मिल प्रबंधन से दस्तावेज मांगे, मजदूरों से बातचीत की और आरोपों की पड़ताल की। टीम बोली- जांच में खामियां मिलीं श्रम विभाग के डिप्टी कमिश्नर शमीम अख्तर ने बताया कि विधायक द्वारा लगाए गए आरोपों की पड़ताल की गई है और जांच में कुछ आरोपों की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा, “हमने मिलों का मौके पर निरीक्षण किया और संबंधित रिकॉर्ड देखे। जो खामियां मिली हैं, उनकी विस्तृत रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को सौंपी जाएगी। इसके बाद लखनऊ से आगे की कार्रवाई तय होगी।” विधायक पंकज मलिक ने इस जांच का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्रीय लोगों और मजदूरों से लगातार शुगर मिलों में उत्पीड़न की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके आधार पर उन्होंने सदन में आवाज उठाई थी। मलिक ने आरोप लगाया कि मिलें वेज बोर्ड के अनुसार मजदूरों को सीधे वेतन नहीं दे रही हैं, बल्कि ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा देकर उनका शोषण कर रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि मजदूरों के लिए खाने और आराम कक्ष की उचित व्यवस्था नहीं है। विधायक ने कहा किया कि मजदूरों और कर्मचारियों को न्याय मिलने तक वे यह मुद्दा लगातार उठाते रहेंगे। चाहे सदन में हो या बाहर, मजदूरों की आवाज को बुलंद करते रहेंगे। जांच टीम ने दोनों मिलों से दस्तावेज अपने साथ ले गए हैं और रिपोर्ट जल्द सौंपी जाएगी। यह मामला क्षेत्र के हजारों शुगर मिल मजदूरों से जुड़ा है, जो पेराई सत्र में काम करते हैं। उम्मीद है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई होगी और मजदूरों के अधिकार सुरक्षित रहेंगे। चरथावल विधायक पंकज मलिक ने कहा कि वह शुगर मिल हो, पेपर मिल हो, या किसी भी तरह की मिल हो कर्मचारियों का शोषण हुआ तो आगे भी विधानसभा सत्र में मामला मजबूती से उठाऊंगा।
https://ift.tt/49A0xkM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply