मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत डीएम कपिल सिंह के निर्देश पर रसूलाबाद और झींझक विकास खंड के कुल 92 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम असालतगंज (रसूलाबाद) स्थित गैलेक्सी गार्डन में आयोजित किया गया। इस सामूहिक विवाह में विभिन्न वर्गों के जोड़े शामिल हुए। इनमें अनुसूचित जाति के 73, अन्य पिछड़ा वर्ग के 14, सामान्य वर्ग के 2 और अल्पसंख्यक वर्ग के 3 जोड़े थे। कार्यक्रम में क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष, रसूलाबाद विधायक प्रतिनिधि समेत कई जनप्रतिनिधियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया। इस योजना के तहत प्रत्येक जोड़े को कुल 1,00,000 रुपए की सहायता दी जाती है। इसमें 60,000 रुपए सीधे कन्या के बैंक खाते में हस्तांतरित किए जाते हैं। इसके अतिरिक्त, 25,000 रुपए गृहस्थी का सामान उपलब्ध कराने पर खर्च होते हैं, जबकि 15,000 रुपए भोजन और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं पर व्यय किए जाते हैं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) दुष्यंत कुमार मौर्य, उप जिलाधिकारी रसूलाबाद सर्वेश कुमार और संबंधित खंड विकास अधिकारी सहित कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे। प्रशासनिक देखरेख में संपन्न इस आयोजन का उद्देश्य जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक और सामाजिक सहायता प्रदान करना है।
https://ift.tt/XepU6Pq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply