उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को पद्मश्री किसान रामशरन वर्मा के बाराबंकी स्थित हाईटेक फार्म का दौरा करेंगे। रामशरन वर्मा को देश भर में ‘खेती का जादूगर’ और ‘बनाना किंग’ के नाम से जाना जाता है, जिन्होंने आधुनिक कृषि तकनीकों से विश्व स्तर पर पहचान बनाई है। हरख ब्लॉक के दौलतपुर गांव में एक साधारण किसान परिवार में जन्मे रामशरन वर्मा ने आठवीं कक्षा में ही पढ़ाई छोड़ दी थी। पारंपरिक खेती में कम मुनाफे और बढ़ते खर्चों से जूझते हुए भी उन्होंने सीखने की जिज्ञासा और नए प्रयोगों के दम पर खेती को अपनी पहचान बनाया। उनका सफर सिर्फ 6 एकड़ पुश्तैनी जमीन से शुरू हुआ था, जो अब 150 एकड़ से अधिक वैज्ञानिक खेती तक पहुंच चुका है। वर्मा ने गेहूं, चावल और गन्ने जैसी पारंपरिक फसलों से हटकर आधुनिक कृषि पद्धतियों को अपनाया। उन्होंने टिशू कल्चर केले की खेती, स्टेकिंग तकनीक से टमाटर उत्पादन और संकर आलू की उच्च उत्पादन पद्धति जैसी उन्नत तकनीकों का प्रयोग कर खेतों से अधिकतम उपज प्राप्त की। यही वजह है कि उनकी फसलों को किसान ‘हरा सोना’ कहकर पहचानते हैं। रामशरन वर्मा का मानना है कि किसान वैज्ञानिक तकनीक, सही फसल चयन और स्मार्ट मैनेजमेंट अपनाकर नुकसान की भरपाई कर सकते हैं। वे किसानों को मौसम और बाजार का विश्लेषण करने, एक ही फसल पर निर्भर न रहने, उच्च गुणवत्ता के पौधे और बीज चुनने तथा ड्रिप व माइक्रो सिंचाई अपनाने की सलाह देते हैं। पद्मश्री रामशरन वर्मा की इन उपलब्धियों और उन्नत कृषि मॉडल को देखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 12 दिसंबर को दौलतपुर पहुंचेंगे। यहां वे फसलों, अपनाई गई तकनीकों और किसानों के प्रशिक्षण मॉडल का निरीक्षण करेंगे।
https://ift.tt/fdHO647
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply