मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को जौनपुर का दौरा करेंगे। वे खेल एवं युवा कल्याण विभाग के राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव (92) के निधन पर उनके परिजनों को सांत्वना देंगे। मुख्यमंत्री का यह दौरा समसपुर पानीयारियां स्थित राज्यमंत्री के आवास पर होगा। राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के पिता सवधू यादव का निधन 2 दिसंबर की देर शाम हुआ था। उनके निधन के बाद से शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। प्रदेश के दोनों उपमुख्यमंत्री, कई कैबिनेट मंत्री, राज्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधि पहले ही पहुंचकर शोक व्यक्त कर चुके हैं। मुख्यमंत्री के आगमन की सूचना मिलते ही मंगलवार से ही गांव में साफ-सफाई और अन्य आवश्यक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 11 दिसंबर को सुबह 11:20 बजे भकुरा उत्तर का पुरवा स्थित हेलीपैड पर राजकीय हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। वहां से वे कार द्वारा 11:25 बजे राज्यमंत्री गिरीश चंद्र यादव के आवास समसपुर परियरियां पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री लगभग 20 मिनट तक परिजनों के साथ रहेंगे और 11:45 बजे आवास से प्रस्थान करेंगे। इसके बाद 11:50 बजे वे हेलीपैड से राजकीय हेलीकॉप्टर द्वारा वापस प्रस्थान करेंगे।
https://ift.tt/SueZsbo
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply