जनपद अमेठी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड की नवंबर माह की रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह उपलब्धि जिलाधिकारी संजय चौहान (आईएएस) और मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह (आईएएस) द्वारा शासन की सभी लाभार्थीपरक एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं के सतत अनुश्रवण, समीक्षा और प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है। मुख्य विकास अधिकारी सचिन कुमार सिंह जनपद में संचालित सभी योजनाओं की विभागवार, योजनावार और सूचकांक-आधारित विस्तृत समीक्षा करते हैं। उनके निर्देशानुसार, प्रत्येक विभाग को लक्ष्य-आधारित कार्ययोजना पर काम करने, प्रगति की लगातार निगरानी सुनिश्चित करने और लाभार्थियों को समय पर योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया जा रहा है। निरंतर समीक्षा और फील्ड स्तर पर निरीक्षण के कारण योजनाओं की प्रगति में उल्लेखनीय सुधार दर्ज किया गया है। सीडीओ ने बताया कि शासन की प्रत्येक योजना का मुख्य उद्देश्य पात्र लाभार्थियों तक समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण लाभ पहुँचाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी नागरिक सरकार की किसी योजना की पात्रता श्रेणी को पूरा करता हो, उसे नियमानुसार लाभ उपलब्ध कराया जाए। यह भी सुनिश्चित किया जाए कि किसी भी लाभार्थी को योजना का लाभ प्राप्त करने में कोई कठिनाई न हो। जिला प्रशासन इस विषय में सदैव तत्पर और संवेदनशील है। जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के समन्वित नेतृत्व, विभागीय टीमवर्क और योजनाओं के प्रभावी अनुसरण के परिणामस्वरूप, जनपद अमेठी ने मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अपनी रैंकिंग में लगातार सुधार किया है। अब यह प्रदेश के शीर्ष जनपदों में शामिल होकर एक नई पहचान स्थापित कर चुका है।
https://ift.tt/4Rl7Dxi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply