महराजगंज में 14 दिसंबर 2025 को मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिले की 41 चिकित्सा इकाइयों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर लगे इन मेलों में कुल 2481 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया। मुख्य चिकित्साधिकारी के अनुसार, मेले में उपचार कराने वालों में 1015 पुरुष, 1162 महिलाएं और 304 बच्चे शामिल थे। ठंड के मौसम के कारण सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार, सांस संबंधी रोग, शुगर, ब्लड प्रेशर और पेट से जुड़ी बीमारियों के मरीज अधिक संख्या में पहुंचे। चिकित्सकों ने मरीजों की जांच कर उन्हें निःशुल्क दवाएं वितरित कीं और आवश्यक परामर्श भी दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेला शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण और दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। मेले के माध्यम से विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की जानकारी भी दी जाती है, ताकि पात्र लाभार्थी उनका पूरा लाभ उठा सकें। आज आयोजित मेले के दौरान आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत जनपद में कुल 56 गोल्डन कार्ड बनाए गए। इन कार्डों से गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सरकारी और चिन्हित निजी अस्पतालों में पांच लाख रुपये तक का निःशुल्क इलाज मिल सकेगा। इस संबंध में सीएमओ डॉ. श्रीकांत शुक्ला ने आमजन से अपील की कि वे नियमित रूप से आयोजित होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में भाग लें। उन्होंने लोगों से समय रहते अपने स्वास्थ्य की जांच कराने और शासन द्वारा संचालित स्वास्थ्य योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने का आग्रह किया। डॉ. शुक्ला ने स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि उनके सहयोग से ही यह मेला सफलतापूर्वक संपन्न हो सका।
https://ift.tt/whNura3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply