मुंह में लौंग, सुपारी जैसे पदार्थ दबाकर सोने की आदत खतरनाक साबित हो सकती है। लखनऊ के एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल में ऐसा ही एक चौकानें वाला मामला सामने आया है। सुपारी का टुकड़ा मरीज के फेफड़े में जाकर फंस गया, जिसे जटिल प्रक्रिया करके बाहर निकाला गया है। अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल के डॉ.शुभम अग्रवाल ने बताया कि अस्पताल में 70 साल की महिला निमोनिया की समस्या के साथ आई थीं। घरवालों ने बताया कि उन्हें बार-बार संक्रमण हो रहा है। हालत ज्यादा खराब होने की वजह से उन्हें ICU में भर्ती कराना पड़ा। मरीज को पहले से हदय संबंधी समस्या के साथ हाई ब्लड प्रेशर की समस्या भी थी। इस प्रोसिजर से मिली राहत निमोनिया की वजह समझने के लिए डॉक्टरों ने ब्रोंकोस्कोपी करने का निर्णय लिया। इसमें देखा गया कि जिस हिस्से में निमोनिया था, वहां फेफड़े के अंदर सुपारी का टुकड़ा फंसा था। इसे वह रात में मुंह में दबाकर सोती थीं। इससे उन्हें बार-बार संक्रमण हो रहा था। यह टुकड़ा निकालने के बाद मरीज को अब छुट्टी दे दी गई है।
https://ift.tt/aqu5mH7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply