मेरठ में एक महिला दरोगा ने अपनी वर्दी की हनक दिखाते हुए कार में बैठे कपल से गाली-गलौच और मारपीट की। धमकी देते हुए कहा- पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी। मामले का वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी अलीगढ़ ने दरोगा को लाइन हाजिर कर दिया है। साथ ही विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। पूरा मामला मेरठ के आबूलेन मार्केट में रविवार शाम 7 बजे का है। इस दौरान किसी ने घटना का वीडियो बना लिया। जो कि सोमवार को सामने आया। आबूलेन व्यस्ततम मार्केट है। महिला दरोगा की कार जाम में फंस गई थी। उनकी गाड़ी के सामने एक अन्य कार खड़ी थी। पहले महिला दरोगा ने अपनी कार में बैठे-बैठे गालियां दीं। फिर कार से उतरकर एक कार सवार कपल के साथ अभद्रता और मारपीट की। दरोगा की कार के डेशबोर्ड पर पुलिस की कैप रखी हुई थी। जिस आई-20 कार में महिला दरोगा सवार थी, उस पर 14 चालान हैं, जिनकी कुल राशि 43,782 रुपए है। दरोगा सरकारी काम का बहाना बनाकर मुजफ्फरनगर गई थी, लेकिन दोस्तों के साथ मेरठ में आबूलेन मार्केट में शॉपिंग करने पहुंच गई। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया- वीडियो सामने आने के बाद एसएसपी अलीगढ़ को पूरी रिपोर्ट भेज दी गई है। अब घटना से जुड़ी 2 तस्वीरें देखिए… अब सिलसिलेवार पूरी घटना जानिए… कार को साइड न मिलने पर भड़की महिला दरोगा
शाम के 7 बज रहे थे। सदर बाजार थाना क्षेत्र के बॉम्बे बाजार में आबूलेन पर गाड़ियों की कतार लगी थी। महिला दरोगा रतना राठी भी जाम में फंस गईं। अपनी कार के आगे वाहनों को देखते ही महिला दरोगा का पारा चढ़ गया। आरोप है कि इस दौरान महिला दरोगा ने कार में बैठे-बैठे ही गालियां देना शुरू कर दिया। इस दौरान वह गाड़ी से नीचे उतर गईं और कार सवार दंपती के साथ अभद्रता करने लगीं। ये पूरा विवाद महिला दरोगा की कार को साइड नहीं देने को लेकर हुआ। इस दौरान कार सवार युवक ने भी उतरकर महिला दरोगा का विरोध किया। मगर महिला दरोगा फिर उसे धमकाने लगीं। दरोगा रतना राठी अलीगढ़ के महुआ थाने में तैनात हैं। वीडियो में क्या दिख रहा है, जानिए…
वीडियो में देख सकते हैं कि दरोगा रतना राठी अपनी कार से बाहर निकलीं और सामने खड़ी कार का दरवाजा खोला। कार सवार युवक के साथ गाली-गलौच शुरू कर दी। महिला दरोगा ने युवक से कहा, “गाड़ी नहीं हटाई तो बेल्ट से पीटूंगी। पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, दरोगा हूं मैं, मुंह में यूरिन कर दूंगी।” जब युवक के साथ बैठी महिला ने रोकने की कोशिश की, तो दरोगा ने उसके साथ भी अभद्रता की। गालियां भी दीं। इसके बाद दरोगा ने कार सवार व्यक्ति के साथ मारपीट की और विरोध करने पर बेल्ट से पीटने तथा जेल भेजने की धमकी दी। सड़क पर हंगामा होता देख मौके पर भीड़ जमा हो गई। कुछ राहगीरों ने दरोगा को समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया गया। ——————————-
ये खबर भी पढ़ें
SI बोली-इंस्पेक्टर ने 1 लाख लिए, मुझे कुछ नहीं दिया:नर्स से छेड़छाड़ के 4 आरोपियों के नाम निकाले; सुनिए ऑडियो
आगरा में महिला से हुई अश्लील हरकत के मामले में पुलिस ने आरोपियों के फेवर में चार्जशीट लगा दी। चार्जशीट के बारे में जांच अधिकारी को पता भी नहीं चला। SI नीतू का कहना है कि इंस्पेक्टर ने उनको बिना बताए ही चार्जशीट लगवा दी। महिला SI का ऑडियो भी सामने आया है। जिसमें महिला SI पीड़िता से बात कर रही हैं। पढ़िए पूरी खबर
https://ift.tt/IG5mQcM
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply