DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

मीनाक्षी के मेरठ में बर्थडे मनाने से नाराज थे इंस्पेक्टर:लौटी तो कहा- रुक जाओ नहीं तो गोली मार लूंगा, सिपाही बोली- मार लो

जालौन के इंस्पेक्टर अरुण कुमार राय (52) की मौत की गुत्थी अभी तक सुलझ नहीं पाई है। इस बीच इंस्पेक्टर की मौत से पहले महिला कॉन्स्टेबल मीनाक्षी शर्मा से झगड़े की बात सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, झगड़े की शुरुआत मीनाक्षी के बर्थडे के दिन (2 दिसंबर) से शुरू हुई थी। मीनाक्षी इंस्पेक्टर से दूर अपने घर मेरठ में बर्थडे मनाने चली गई थी। इस बात से इंस्पेक्टर नाराज थे। वो चाहते थे कि मीनाक्षी उनके साथ बर्थडे सेलिब्रेट करे। लेकिन, मीनाक्षी ने ऐसा नहीं किया। मीनाक्षी ने मेरठ में बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें जैसे ही वॉट्सऐप स्टेटस पर लगाईं, इंस्पेक्टर अरुण नाराज हो गए। इसी बात को लेकर दोनों के बीच मोबाइल पर कहासुनी शुरू हो गई। जो अगले 3 दिन तक चलती रही। इन 3 दिनों में दोनों के बीच कई वॉट्सऐप कॉल, वीडियो कॉल और मैसेजिंग हुई। दोनों के बीच 3 दिनों में 100 से ज्यादा फोन पर बात हुई। इनमें से ज्यादातर वीडियो कॉल की गईं। लेकिन, फिर भी झगड़ा खत्म नहीं हुआ। 3 दिन तक चले झगड़े के बीच 5 दिसंबर की रात करीब 9 बजे मीनाक्षी मेरठ से जालौन लौटी। इसके बाद वह सीधे इंस्पेक्टर अरुण के सरकारी आवास गई। वहां दोनों के बीच जमकर बहस हुई, जिसका अंत अरुण की मौत से हुआ। इस दौरान मीनाक्षी सिर्फ 3 मिनट इंस्पेक्टर के कमरे में रही। इंस्पेक्टर की मौत के बाद मीनाक्षी भागते हुए सीसीटीवी में कैद हुई। फिलहाल, इंस्पेक्टर की मौत मामले में 7 दिसंबर (रविवार) को मीनाक्षी को गिरफ्तार कर 14 दिन के लिए जेल भेज दिया गया है। जेल में उसके हाव-भाव में कहीं भी पछतावा नजर नहीं आया। मेरठ से लौटने की बात पर बढ़ी बहस
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, 5 दिसंबर की रात करीब 9 बजे मीनाक्षी मेरठ से सिपाही अंकित के साथ जालौन के कुठौंद लौटी। 9 बजे जब वो इंस्पेक्टर से मिलने उनके आवास पहुंची, तो पहले से ही तनाव भरा माहौल था। इंस्पेक्टर ने मीनाक्षी से कुछ देर बैठकर बात करने को कहा। लेकिन, मीनाक्षी तुरंत वापस जाने की जिद पर अड़ी रही। इसी दौरान बहस बढ़ गई। इंस्पेक्टर अरुण ने आवेश में आकर खुद को गोली मारने की बात कही। इस पर मीनाक्षी ने तैश में आकर कहा- धमकी मत दो, अगर मारनी है, तो गोली मार लो। इसी बहस के बाद गोली चली और इंस्पेक्टर की मौत हो गई। गोली लगते ही मीनाक्षी घबराकर कमरे से बाहर निकली और चीखते हुए बोली कि साहब ने खुद को गोली मार ली है। इसके बाद वह तुरंत किसी को कॉल करते हुए पैदल ही सड़क पर तेजी से जाती दिखी। पुलिसवाले बोले- तनाव में थे इंस्पेक्टर, 3 महीने से पैसा घर नहीं भेजा था
थाने के पुलिसवालों ने बताया- 2-3 दिन से इंस्पेक्टर साहब तनाव में थे। फोन कॉल पर आक्रोश में बात करते दिख रहे थे। हमें लगा कि कोई पारिवारिक झगड़ा होगा। सूत्रों ने यह भी दावा किया कि इंस्पेक्टर ने पिछले 3 महीनों से अपनी तनख्वाह भी घर नहीं भेजी थी। मीनाक्षी पर बहुत ज्यादा पैसा खर्च कर रहे थे। आर्थिक और मानसिक दबाव भी इस तनाव का कारण माना जा रहा है। जेल में 3 बार उठकर बैठी मीनाक्षी
मीनाक्षी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में उरई जिला जेल में है। उसे महिला बैरक में 27 अन्य महिला बंदियों के साथ रखा गया है। उसको एक कंबल दिया गया था। उसने रविवार डेढ़ रोटी और दाल खाई। बैरक में वह रातभर करवटें बदलती रही। मीनाक्षी 3 बार उठकर भी बैठी। पास की कैदियों से बात करने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत नहीं जुटा पाई। फिलहाल उसकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। 20 मिनट तक पिता और भाई से हुई मुलाकात
जालौन के उरई जिला जेल के अधीक्षक नीरज देव ने बताया- जेल मैनुअल के हिसाब से मीनाक्षी को सोमवार सुबह चाय-नाश्ता दिया गया। उसने आराम से नाश्ता किया। उसके चेहरे पर कहीं से कोई शिकन नजर नहीं आ रही थी। सोमवार दोपहर 12 बजे मीनाक्षी से मिलने उसके पिता विपिन कुमार शर्मा और भाई पहुंचे। दोनों ने करीब 20 मिनट तक मीनाक्षी से मुलाकात की। मीनाक्षी जब जेल में आई, तो वह अपने साथ दो जोड़ी कपड़े लाई थी। सुबह नाश्ते के बाद दोपहर में उसने दाल-चावल खाया। इस दौरान उसकी गतिविधियां समान्य रहीं। इस केस पर एक नजर 1- शुक्रवार रात 9.17 बजे कुठौंद थाना कैंपस में इंस्पेक्टर राय के कमरे में गोली चली। मीनाक्षी कमरे से भागती हुई बाहर आई। चिल्लाकर बोली कि साहब ने गोली मार ली है। इसके बाद वह मौके से भाग गई। 2- इंस्पेक्टर का शव मच्छरदानी के अंदर बेड पर खून से लथपथ पड़ा था। सर्विस रिवॉल्वर पेट के ऊपर पड़ी थी। सिर में लगी गोली आर-पार हो गई थी। शुरुआत में कहा गया कि ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर इंस्पेक्टर ने सुसाइड कर लिया। 3- शनिवार को संत कबीरनगर से पत्नी और परिवार पहुंचा। इंस्पेक्टर की पत्नी माया राय ने मीनाक्षी के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई। कहा कि मीनाक्षी ने मर्डर किया या किसी और से करवाया है। 4- रविवार को मीनाक्षी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोर्ट में पेश करके 14 दिन के लिए जेल भेज दिया। मीनाक्षी इस केस में प्राइम सस्पेक्ट है। सोमवार शाम उसे सस्पेंड कर दिया गया। पुलिस उसकी विभागीय जांच भी करेगी। 2 बातें जो सबसे ज्यादा चर्चा में हैं
1- मीनाक्षी की शादी तय हो गई थी। फरवरी- 2026 में उसकी शादी होनी है। इंस्पेक्टर के करीबी लोगों ने बताया कि मीनाक्षी इंस्पेक्टर पर अपनी शादी का पूरा खर्च उठाने का दबाव बना रही थी। वह 25 लाख रुपए खर्च करने की डिमांड कर रही थी। धमकी देती थी कि अगर शादी का खर्च नहीं उठाया तो वीडियो पत्नी को भेज देगी। 2- सर्विलांस टीम के एक अफसर ने बताया- मीनाक्षी के पास 3 मोबाइल और 4 सिम, जबकि इंस्पेक्टर के पास 3 सिम मिले हैं। सभी का डेटा खंगाला जा रहा। ठाठ-बाट की जिंदगी जीती थी महिला सिपाही पुलिस विभाग में चर्चा है कि मीनाक्षी की जीवनशैली ठाठ-बाट की थी। जिस कमरे में वह रहती थी, वहां एसी लगा है। वह आईफोन यूज करती थी। पुलिस की महिला सिपाहियों से उसका मेलजोल कम था। ज्यादातर वक्त फोन पर रहती थी। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर राय और मीनाक्षी जुलाई- 2024 में एक-दूसरे के संपर्क में आए थे। दोनों उस वक्त जालौन के कोंच थाने में तैनात थे। तभी उनके बीच नजदीकियां बढ़ीं। कोंच से उरई ट्रांसफर होने के बाद मीनाक्षी का इंस्पेक्टर राय के पास आना-जाना था। जब उनका ट्रांसफर कुठौंद थाने में किया गया तो वहां भी अक्सर मीनाक्षी आती थी। उसने हाल ही में 3 लाख का हार लिया था। चर्चा है कि इंस्पेक्टर राय ने ही आई-फोन और हार दिलवाया था। इंस्पेक्टर राय के अलावा भी लगातार वह अपने सीनियर इंस्पेक्टर और दरोगा के संपर्क में रहती थी। मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी ये पता कर रही है कि उसके अपने सीनियर अफसरों के साथ किस तरह के संपर्क थे। ———————– ये खबर भी पढ़ें पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कार में कपल का अश्लील VIDEO बनाया, टोल मैनेजर ने CCTV से रिकॉर्ड कर रुपए वसूले पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर नवविवाहित जोड़े का अश्लील वीडियो एक्सप्रेस-वे पर लगे CCTV से रिकॉर्ड किया गया। पति-पत्नी कार में थे और उन्होंने टोल प्लाजा से पहले अपनी कार रोकी थी। कार में बैठे-बैठे रोमांस करने लगे। एक्सप्रेसवे के ‘एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम’ (ATMS) के मैनेजर ने इन प्राइवेट पलों का वीडियो बना लिया। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/FECITWb

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *