अलीगढ़ के कस्बा हरदुआगंज में गोरक्षकों ने मीट बेचने पर विक्रेता को घेरकर पीटा। उसके बाद बाइक भी तोड़ डाली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया। इस मामले में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। बाइक और कार से किया था पीछा अतरौली के निचान मोहल्ला निवासी शरीफ पिछले करीब 25 वर्षों से हरदुआगंज के गुड़िहाई मोहल्ले में मीट बिक्री का काम करता है। वह अलीगढ़ के सराय रहमान निवासी एक सप्लायर से मीट खरीदकर कस्बे में बेचता है। शनिवार सुबह वह बाइक से करीब 20 किलो मीट लेकर हरदुआगंज आ रहा था। इसी दौरान क्वार्सी क्षेत्र से आए गोरक्षा समिति के कुछ कार्यकर्ताओं ने बाइक और कार से उसका पीछा करते हुए हनुमानगढ़ी रोड पर घेर लिया। ईंटों से किया हमला आरोपियों ने उसकी बाइक पर रखा मीट सड़क पर फेंक दिया। इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। ईंटो से हमला कर उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त कर दी। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बमुश्किल उसे बचाया गया। पुलिस ने घायल को मेडिकल कॉलेज भेज दिया। पुलिस से सेंपल जांच के लिए भेजा मामले की जानकारी पर सीओ राजीव द्विवेदी भी पहुंच गए। गोरक्षा समिति के लोग थाने में कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उन्हाेंने थाने में तहरीर भी सौंप दी। हालांकि पुलिस ने मीट के सेंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। पुलिस का कहना है कि उस समय शरीफ खरीद–बिक्री से संबंधित कोई कागज नहीं थे। वहीं, पीड़ित का कहना है कि हमलावरों ने उसकी पर्ची फाड़कर फेंक दी थी। सात नामजद और 12 अज्ञात पर केस दर्ज पुलिस ने शरीफ की तहरीर पर सात नामजद और 10-12 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। नामजदों में नवीन चौधरी, सुमित ठाकुर, अनुज पंडित, आदित्य हिंदू, यशु पंडित, प्रशांत और शीलू राजपूत शामिल हैं। वहीं, बसपा नेता सलमान शाहिद ने अधिकारियों से नाराजगी जताते हुए पीड़ित के उपचार की व्यवस्था कराई। फुटकर बिक्री करता है कारोबारी सीओ राजीव द्विवेदी ने बताया कि मीट व्यापारी के साथ मारपीट की सूचना मिली थी। मीट के सेंपल जांच के लिए भेज दिए हैं। व्यापारी शरीफ पिछले 25 सालों से हरदुआगंज में अपना कारोबार कर रहा है। वह मीट खरीदकर फुटकर बिक्री करता है। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
https://ift.tt/WwkxlAi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply