औरैया में “मिशन शक्ति 5.0” के तहत कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न अधिनियम 2013 पर एक अभिमुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देशानुसार और जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में सदर तहसील सभागार में हुआ। इसका आयोजन “संकल्प हब फॉर इम्पावरमेंट ऑफ वुमेन” योजना के अंतर्गत 90 दिवसीय विशेष कार्यक्रम के हिस्से के रूप में किया गया था। कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओं ने महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। सेवा प्राधिकरण के ग्रुप लीडर लालता प्रसाद ने महिलाओं को उनके अधिकारों के बारे में बताया। रवि कुमार ने पॉक्सो एक्ट पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। इसके अतिरिक्त, डिस्ट्रिक्ट मिशन कोऑर्डिनेटर श्रीमती सपना देवी और सुपरवाइजर पूजा पाठक ने विभागीय योजनाओं और उनके लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पुष्पा यादव (स्टेनो), भागेश कुमारी (नायब नाजिर), दिशा कश्यप (लेखपाल), प्रीती राठौर (पी.एल.वी.) सहित कई अन्य अधिकारी और आमजन उपस्थित रहे।
https://ift.tt/R2Cvol7
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply