डीआईजी कलानिधि नैथानी ने रेंज के प्रत्येक थाने में बनाए गए मिशन शक्ति केंद्रों पर महिला अपराध से जुड़ा हर विवरण दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। वह गुरुवार को किठौर थाने का निरीक्षण कर रहे थे। उन्होंने कहा कि डायल 112 पर आने वाली महिला अपराध से जुड़ी हर सूचना थाने के मिशन शक्ति केंद्र पर जरूर नोट कराई जाए। उन्होंने इस दौरान थाने के मुख्य कार्यालय से लेकर मैस, बैरक, मालखाना, शस्त्रागार व साइबर हेल्प डेस्क को भी देखा और निर्देश दिए। पीआरवी के महिला इवेंट भी अटेंड करें
डीआईजी ने कहा कि जैसे ही पीआरवी पर महिला अपराध से जुड़ी सूचना आए तत्काल संबंधित बीट महिलाकर्मी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले। पीआरवी पर आए महिला इवेंट का हर विवरण मिशन शक्ति केंद्र पर दर्ज किया जाए। लंबित विवेचनाओं को लेकर जताई नाराजगी
किठौर थाने के निरीक्षण के दौरान एसएसपी डा. विपिन ताडा भी साथ मौजूद रहे। डीआईजी ने यहां विवेचकवार विवेचनाओं को देखा। कई विवेचकों की स्थिति से वह नाखुश दिखे। उन्होंने विवेचनाओं के समय से निस्तारित करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रहरियों का हौंसला बढ़ाया
डीआईजी व एसएसपी ने ग्राम प्रहरियों का भी हौंसला बढ़ाया। उन्होंने हर ग्राम प्रहरी से बात की। सूचनाओं को लेकर उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जाना। इस दौरान सभी को कंबल भी वितरित किए गए। डीआईजी ने रिक्त पद भरने के भी निर्देश दिए हैं। पुलिस लाइन का भी किया निरीक्षण
इससे पूर्व डीआईजी ने पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया। परेड के निरीक्षण से शुरुआत हुई। इसके बाद टोली वार ड्रिल कराई गई। परेड के बाद उन्होंने क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, यूपी 112, शस्त्रागार, जीपी स्टोर, यातायात कार्यालय, आदेश कक्ष, बैरिक, मेस की व्यवस्थाओं को भी परखा। कैमरे की नजर में पुलिस लाइन निरीक्षण : डीआईजी ने यह भी दिए निर्देश :
– एंटी रोमियो टीम का प्रभारी अलग नियुक्त किया जाए।
– सभी बीट कर्मियों को अपने अपने बीट क्षेत्र मे एक्टिव करें
– सभी सीओ सर्किल के टॉप 30 गांवों का भ्रमण करें।
– छह माह से लम्बित विवेचनाओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण हो।
– सभी सीओ विवेचनाओं की निगरानी करें।
– डोजियर रजिस्टर सम्बन्धित हल्का प्रभारी बीट आरक्षियों से पूर्ण कराए।
– हिस्ट्रीशीट नियमित रूप से चेक की जाए।
– ड्यूटी चार्ट को थाना प्रभारी स्वयं देखें और रिव्यू करते रहें।
– सात साल से अधिक सजा वाले प्रत्येक प्रकरण में SID जनरेट करें।
– रात्रि गणना में थाने पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी गण को डीजी परिपत्र पढ़कर सुनाये।
https://ift.tt/sCHJTkr
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply