जिले के मिल्कीपुर तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में बुधवार को भारत रत्न और देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर अधिवक्ता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी मिल्कीपुर सुधीर कुमार रहे, जबकि अध्यक्षता अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रमेश पाण्डेय ने की। संचालन दयानंद पाठक ने किया। मुख्य अतिथि एसडीएम सुधीर कुमार ने अपने संबोधन में डॉ. राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व और उनके अद्वितीय योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि 3 दिसंबर 1884 को बिहार के सारण जिले के जीरा देवी गांव में जन्मे डॉ. प्रसाद न केवल देश के प्रथम राष्ट्रपति थे, बल्कि एक प्रख्यात अधिवक्ता और सिद्धांतनिष्ठ व्यक्तित्व भी थे। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए यह गर्व का विषय है कि उनकी जयंती अधिवक्ता दिवस के रूप में पूरे देश में मनाई जाती है। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष पवन कुमार शुक्ला, खुशीराम पांडे सहित वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने डॉ. राजेंद्र प्रसाद के जीवन से जुड़े प्रेरणादायक प्रसंग साझा किए। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रमेश पाण्डेय ने भी अधिवक्ताओं के हित में कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन अधिवक्ताओं बृजेश कुमार श्रीवास्तव, महेंद्र प्रताप सिंह प्रथम और राशिद हुसैन को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिवक्ता सुरेश तिवारी, पूर्व उपाध्यक्ष अमित मिश्रा सहित बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।
https://ift.tt/s06ZeVD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply