अयोध्या के मिल्कीपुर डिवीजन में विद्युत विभाग ने ‘सक्सेस स्टोरी’ योजना लागू करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस योजना के तहत 11 ग्राम पंचायतों के 51 मजरों में लगभग 3200 उपभोक्ताओं के घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे, जिससे बिल संबंधी समस्याओं का समाधान हो सकेगा। मिल्कीपुर डिवीजन के उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि इन चिन्हित क्षेत्रों में बिल संबंधी समस्याओं का शत-प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। स्मार्ट मीटर लगने से गलत बिल आने की समस्या पूरी तरह समाप्त हो जाएगी। इसके अतिरिक्त, बकाया बिल जमा करने के लिए मेगा कैंप भी आयोजित किए जाएंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य विद्युत व्यवस्था को और बेहतर बनाना है। उपखंड अधिकारी ने 3200 चिन्हित उपभोक्ताओं से नियमित रूप से बिल जमा करने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि जिन ग्राम पंचायतों और मजरों को इस योजना के लिए चुना गया है, वहां बिजली बिल का बकाया काफी अधिक था। उपभोक्ताओं की शिकायत थी कि विद्युत समस्याओं के कारण वे बिल जमा नहीं कर पा रहे थे। इन सभी समस्याओं के समाधान हेतु एक प्रस्ताव बनाकर विभाग को भेजा गया है। विभाग से स्वीकृति मिलने के उपरांत इस योजना पर कार्य शुरू कर दिया जाएगा। ‘सक्सेस स्टोरी’ के तहत मिल्कीपुर डिवीजन क्षेत्र की जिन ग्राम पंचायतों में यह योजना लागू होगी, उनमें उछाहापाली, करमडांडा, खिहारन, मीठे गांव, हिसम्मुदीनपुर धमथुआ, ईंट गांव और रनापुर, इनायत नगर सहित कुल 11 ग्राम पंचायतें शामिल हैं।
https://ift.tt/uqJK7ry
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply